जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला :  चुनावी रंजिश ….1 की मौत…4 घायल….सामने है होली त्योहार…प्रशासन को सजग रहने की जरूरत…

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला :  चुनावी रंजिश ....1 की मौत...4 घायल....सामने है होली त्योहार...प्रशासन को सजग रहने की जरूरत...

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला :  चुनावी रंजिश ….1 की मौत…4 घायल….सामने है होली त्योहार…प्रशासन को सजग रहने की जरूरत…

 

बिलाईगढ़ पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक
लोगो के खिलाफ दर्ज किया मामला,
1 मार्च को ही गाली-गलौच और मारपीट का
मामला दर्ज हुआ था,
पुलिस ने मामले को नही लिया गंभीरता से,
पटेल परिवार और चंद्रा परिवार में चल रहा था
विवाद,
5 लोगो को लिया गया हिसारत में,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/एसटीडी न्युज सारंगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में चुनावी रंजिश में बुधवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दो परिवारों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 से अधिक लोग घायल हैं। घटना बिलाईगढ़ थाना इलाके के अलीकुद तालगांव की है। जानकारी के मुताबिक, मरने वाले की पहचान गणेश्वर चंद्रा के रूप में हुई है। एक पक्ष से संजय चंद्रा और परमेश्वर चंद्रा घायल है। दूसरे पक्ष से पटेल परिवार में राजू पटेल और अशोक पटेल घायल है। वहीं, कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम तालगांव अलीकुद का है पिछले दिन हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गणेश्वर चंद्रा परिवार से परमेश्वर चंद्रा पंच का चुनाव लड़ रहा था। इस दौरान उसी वार्ड में रहने वाला अवल पटेल परिवार मतदाता था। चंद्रा परिवार को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इस हार का आरोप उन्होंने पटेल परिवार पर लगाया। जिसको लेकर बीच- बीच में विवाद हो रहा था। बीच में विवाद होने की वजह से 1 मार्च को अवल पटेल ने गाली-गलौज की सूचना
बिलाईगढ़ पुलिस को दी थी। जिसके बाद गणेश्वर चंद्रा के खिलाफ बिलाईगढ़ पुलिस ने 115(2)-बीएनएस, 296- बीएनएस, 351(2)-बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था। उसके बाद से लगातार दोनों ही गुटो में अंदरूनी तनाव चल रहा था और आज दोनों ही गुट की बीच सीधे खूनी झड़प शुरु हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मरने वाले की पहचान गणेश्वर चंद्रा के रूप में हुई है। एक पक्ष से संजय चंद्रा और परमेश्वर चंद्रा घायल है। दूसरे पक्ष से पटेल परिवार में राजू पटेल और अशोक पटेल घायल है। वहीं, कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है।दोनो पक्षों में 4 लोग घायल हुए है उसमे भी 2 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रहीं घटना के बाद बिलाईगढ़ समेत आस पास के पुलिस बल पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी और पुलिस ने मामले में 5 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आधा दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 5 गिरफ्तार इस संबंध में धनेश्वर प्रसाद चंद्रा  ने बताया कि वह ग्राम अलीकुद (तालगांव) में रहता है गनेश्वर चंद्रा उसका बड़ा भाई है। उसने बताया कि दिनांक 05.03.2025 को सुबह 9-9.30 बजे करीबन मोहल्ले के भरत, विभिषण, छोटेलाल, भनेसर के द्वारा चुनाव में हम लोग किसी को वोट दे तुम को क्या मतलब है कहकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते आ रहे थे तब उसके चाचा का लड़का परमेश्वर गाली गलौच करने से मना किया तो सभी लोग टंगियां एवं डण्डा से मारपीट करने लगे। मारपीट से परमेश्वर को चोंट लगा था तब वह डर से भाग गया और अपने भाई गनेश्वर और भतिजा संजय के साथ वह गनेश्वर चंद्रा के घर अंदर घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया तब उपरोक्त सभी भाई गनेश्वर के घर दरवाजा को टंगिया से मारकर तोड़ने लगे । मेरा भाई परमेश्वर को अपने रिस्तेदारों के साथ बिलाईगढ़ अस्पताल भेजा । मामला शांत हो गया था फिर उसका भाई गनेश्वर तथा भतिजा संजय मोहल्ले में बड़े पिता जी के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने घर से निकले थे कि करीबन सुबह 10.00 बजे मेरा ड्रायवर कालिया और इसके रिस्तेदार पप्पु ने भागते हुए घर पास आकर बताया कि पटेल मोहल्ला के बुद्धेदश्वर पटेल के घर के पास गनेश्वर चंद्रा और भतीजा संजय चंद्रा को दिलीप पटेल, संतोष पटेल, विभीषण पटेल, छोटेलाल पटेल, अवल पटेल, भरत पटेल, राजू पटेल, अशोक पटेल एवं अन्य के द्वारा डंडा, लोहे का राड, पाईप,

टंगीया आदि से मारपीट कर रहे है तब धनेश्वर प्रसाद चंद्रा ने थाना बिलाईगढ़ के पुलिस वाले को मोबाईल फोन से सूचना देकर बताया और दौडते हुए अपने भाई और भतीजा को बचाने के लिए बुद्धेश्वर पटेल के घर के पास पहुँचा तो देखा कि उसका भाई गनेश्वर चंद्रा और भतीजा संजय चंद्रा को डंडा, लोहे के राड़, पाईप, टंगिया से मारपीट कर जमीन पर गिरा दिये थे और दोनों खून से लथपथ थे और उपरोक्त सभी मारने वाले जोर जोर से चिल्ला रहे थे कि आज मार डालो, जिन्दा मत छोडना, इतना मारो की मर जाये और जो भी इन्हें जो बचाने आये उन्हें भी जान से मारकर खत्म कर देना, तब धनेश्वर प्रसाद चंद्रा  डर गया कि वे लोग हथियार से उसे भी मारेंगे सोचकर वहां से भाग गया फिर उसी समय थाना बिलाईगढ़ के पुलिस पेट्रोलिंग गाडी आ गई और पुलिस वाले को देखकर मारने वाले सभी आदमी भाग गये और पुलिस वाले भाई गनेश्वर चंद्रा और भतीजा संजय चंद्रा को सरकारी अस्पताल बिलाईगढ में लाकर भर्ती किये इसी दौरान 10.45 बजे करीबन भाई गनेश्वर चंद्रा को डा़क्टर साहब ने चेक कर बताया कि गनेश्वर चंद्रा की मृत्यु हो गई है तथा संजय चंद्रा को गंभीर चोंट आयी है । धनेश्वर प्रसाद चंद्रा  ने बताया कि उसके भाई गनेश्वर चंद्रा को दिलीप पटेल, संतोष पटेल, विभीषण पटेल, छोटेलाल पटेल, अवल पटेल, भरत पटेल, राजू पटेल, अशोक पटेल एवं अन्य लोगों के द्वारा पंचायत चुनाव में किसी एक पक्ष को वोट देने की बात को लेकर डंडा, लोहे का राड़, पाईप व धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दिये है तथा भतिजा संजय चंद्रा को प्राण घातक गंभीर चोंट पहुंचाये है। बिलाईगढ़ पुलिस ने दिलीप पटेल, विभीषण पटेल, संतोष पटेल, छोटेलाल पटेल, अवल पटेल, भरत पटेल, राजू पटेल, अशोक पटेल व अन्य साथी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1),109(1), 115(2),190,191(2),191(3),296,324(6) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button