राज्य

ईन जिले में मतदाता सूची का बड़ा अपडेट 3 हजार से ज्यादा नाम होंगे निरस्त…

ईन जिले में मतदाता सूची का बड़ा अपडेट 3 हजार से ज्यादा नाम होंगे निरस्त...

ईन जिले में मतदाता सूची का बड़ा अपडेट 3 हजार से ज्यादा नाम होंगे निरस्त…

जांजगीर-चांपा, जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अब तक की गई जांच में कुल 33 हजार 859 मतदाताओं के नाम हटाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें 11,181 मृत मतदाता, 16,318 अन्य जिलों/राज्यों में शिफ्ट हुए लोग, 2,495 लोगों के दो-दो स्थानों पर दर्ज नाम, तथा 128 अन्य कारणों से अनुपलब्ध वोटर शामिल हैं। यह संख्या अंतिम सूची जारी होने तक और बढ़ सकती है।

जिले में 4 नवंबर से एसआईआर सर्वे के माध्यम से मतदाता सूची का शुद्धिकरण कार्य चल रहा है। अब तक 91 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि करीब 1 लाख नामों का डिजिटाइजेशन शेष है। जिले के 674 बीएलओ बीते 26 दिनों से 6,99,107 से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने में जुटे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची 11 दिसंबर तक जमा की जाएगी। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद दावा-आपत्ति 16 दिसंबर से 15 जनवरी, सुनवाई और सत्यापन 16 दिसंबर से 7 फरवरी तक होंगे। अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।

अब तक की मैपिंग और फील्ड सत्यापन के आधार पर 33,859 नामों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें बड़ी संख्या ऐसे मतदाताओं की है जो बिना नाम कटाए स्थायी रूप से दूसरे क्षेत्रों में शिफ्ट हो गए थे। लगभग 4,264 ऐसे वोटर हैं, जिन्हें बीएलओ की लगातार खोजबीन के बाद भी नहीं पाया जा सका। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पामगढ़ में सबसे ज्यादा नाम कटने वाले हैं। यहां 7,318 मतदाता दूसरे जिलों या राज्यों में शिफ्ट पाए गए। वहीं जांजगीर-चांपा में 4,666 और अकलतरा में 4,334 मतदाताओं के इसी श्रेणी में आने की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button