
बरमकेला में जंगल से भटककर पहुंचे साम्हर को कुत्तों से बचाया, रेस्क्यू कर छोडा
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के जंगली जानवरों पानी की तलाश में गांवों की ओर भटककर आने लगे हैं। ऐसे स्थिति में गांवों के आवारा कुत्तों का हमला होने का खतरा रहता है। कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार शाम को हुआ। देर शाम को चांटीपाली स्थित कटंगी डेम पर एक साम्हर पानी आ गया।
जिसे देखकर आवारा कुत्तों ने हमला करने के लिए दौडाने लगे। इसी दौरान चांटीपाली के बच्चों व युवाओं की नजर पडी। साम्हर को कुत्तों के हमला से बचाकर वन विभाग को सुपुर्द किया। साम्हर को बचाने में लुकेश सिदार, बिट्टू साहू, अंकित यादव, मंजीत, कान्हा, नमन, महेंद्र, भुवनेश्वर, जसवंत साहू, योगेश, विजय, अरुण, वरुण, राहुल, आनंद, सोनू, रुपेश, बाबूलाल, सुकदेव, कृष्णा, लक्ष्मी नारायण का अहम भूमिका रहा।
क्या कहते है डिप्टी रेंजर
" एक साम्हर को कुत्तों के झुंड से बचाने में बच्चों व युवाओं ने सराहनीय कार्य किया है। साम्हर को रेस्क्यू कर फिर उसे सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है। हीरालाल नायक, डिप्टी रेंजर, चांटीपाली सर्किल, बरमकेला