
अवैध रूप से खनिज परिवहन करते एक वाहन पकड़ाया रायगढ़ रोड़ में पकड़ाया वाहन, ना वैध दस्तावेज और ना ही रायल्टी पर्ची,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार एवं जिला खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। खनिज जाँच टीम ने टिमरलगा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों में जप्ती की कार्यवाही की गई
जिसमे गुडेली टिमरलगा रास्ते में एक वाहन OD 23 G 2259 की जांच के दौरान खनिज सम्बंधित वाहन चालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज रायल्टी पर्ची नहीं दिखाया गया वाहन सुरेश कुमार अग्रवाल का बताया जो अवैध रूप से खनिज की परिवहन करते पाया गया जिसमें जप्ती की कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया।उक्त कार्यवाही खनिज विभाग के फिल्ड सहायक श्री अनुराग नन्द एवं टीम द्वारा की गई।




