
सारंगढ़ के बोहराबहाल खरीदी केन्द्र में फर्जीवाड़ा कर डेढ़ करोड़ रूपये के धान का गबन करने वाले 6 आरोपियो पर एफआईआर दर्ज,
85 कृषको के नाम पर 4633.60 क्विंटल धान उपार्जन केन्द्र के धान आवक पंजी में फर्जी आवक
दर्ज ?
फर्जी / बोगस धान खरीदी के कारण से 5071.60 क्विंटल धान की कमी
11 मार्च को संयुक्त जांच दल ने किया था निरीक्षण,
सिटी कोतवाली पुलिस थाना में बीएनएस 316(5), 318(4),3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध,
सारंगढ़ टाईम्स के खबर पर मचा हड़कंच, त्वरित हुई कार्यवाही,
समिति प्रबंधक निराकर पटेल, फड प्रभारी नीलाम्बर पटेल, बारदाना प्रभारी दिलेश्वर पटेल, धान
आवक-जावक प्रभारी दिलेश विश्वकर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार पटेल एवं प्राधिकृत अधिकारी
टीकाराम पटेल पर एफआईआर दर्ज
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ विकासखंड़ के कनकबीरा सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केन्द्र बोहराबहाल में 5 हजार क्विंटल से अधिक धान का फर्जीवाड़ा कर अफरा-तफरी करने वालो के खिलाफ जिला प्रशासन आज एक्शन मे आया और सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ में इस मामले में समिति प्रबंधक निराकर पटेल, फड प्रभारी नीलाम्बर पटेल, बारदाना प्रभारी दिलेश्वर पटेल, धान आवक-जावक प्रभारी दिलेश विश्वकर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार पटेल एवं प्राधिकृत अधिकारी टीकाराम पटेल के खिलाफ डेढ़ करोड़ रूपये के धान घोटाला करने के आरोप में बीएनएस की धारा 316(5), 318(4), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सारंगढ़ टाईम्स के द्वारा इस मामले मे आज छपी खबर से प्रशासन में हडकंप मच गया और आनन-फानन में त्वरित कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संजय साहू शाखा अपेक्स बैंक सारंगढ में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है उसने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र बोहराबहाल का जांच कलेक्टर महोदय के आदेश पर जांच समिति गठित कर जांच किया गया जांच समिति में प्रकाश पटेल नायब तहसीलदार सारंगढ, विद्यानंद पटेल खाद्य निरीक्षक सारंगढ, राजेन्द्र कुमार मेहर सहकारिता विस्तार अधिकारी सारंगढ, घनेन्द्र पटेल पर्यवेक्षक अपेक्स बैंक सारंगढ एवं श्रीमती बबली राय वरिष्ठ सहायक
कार्यालय जिला विपणन अधिकारी सारंगढ़ के टीम द्वारा दिनांक 11.03.2025 को जांच किया गया निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केन्द्र बोहराबहाल में धान आवक पंजी व विभागीय वेबसाईट में दर्ज धान खरीदी की जानकारी से मिलान करने पर 85 कृषको के नाम पर 4633.60 क्विंटल धान उपार्जन केन्द्र के धान आवक पंजी में फर्जी आवक दर्ज कर फर्जी / बोगस धान खरीदी की गई सहित 5071.60 क्विंटल धान कमी की जिसका मूल्य 1,57,21,960 रूपये (अक्षरांश एक करोड़ संतावन लाख इक्कीस हजार नौ सौ साठ रूपये) का कमी होना पाया है जिसमें धान उपार्जन केन्द्र बोहराबहाल केन्द्र के सहायक समिति प्रबंधक निराकर पटेल, फड प्रभारी नीलाम्बर पटेल, बारदाना प्रभारी दिलेश्वर पटेल, धान आवक-जावक प्रभारी दिलेश विश्वकर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार पटेल एवं प्राधिकृत अधिकारी टीकाराम पटेल सभी निवासी सेवा सहकारी समिति कनकबीरा का धान उपार्जन केन्द्र बोहराबहाल के द्वारा शासन की संपत्ति का घोटाला किया गया है । उन्होने बताया कि जांच समय में समिति के प्रबंधक निराकार पटेल, फड प्रभारी नीलाम्बर पटेल, कम्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार पटेल उपस्थित थे, जिनकी उपस्थिति में जॉच
व भौतिक सत्यापन किया गया। उपार्जन केन्द्र के बारदाना प्रभारी दिलेश्वर पटेल, धान आवक-जावक प्रभारी दिलेश विश्वकर्मा व सेवा सहकारी समिति मर्या कनकबीरा पं. क्र. 249 के प्राधिकृत अधिकारी सह अध्यक्ष टीकाराम पटेल जॉच समय उपस्थित नहीं थे। भौतिक सत्यापन में अब तक की धान खरीदी का विवरण (ऑनलाईन रिपोर्ट) के अनुसार धान खरीदी की मात्रा 49560.00 क्विंटल मिलर एवं संग्रहण केन्द्र को जारी धान की मात्रा 43505.60 क्विं. है जाँच दिनांक को उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध धान की मात्रा 6054.40 क्विं. शेष दर्शित है। फड़ में उपलब्ध धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन करने पर कुल 2457 नग धान भरे बोरे (982.80 क्विं धान) उपलब्ध होना पाया गया। जिसमें से लगभग 1200 बोरे धान गुणवत्ताहीन है जो कि कटे-फटे बोरे में भरा गया है. इस प्रकार भौतिक सत्यापन में 5071.60 क्विं धान कम पाया गया। फड़ में लगाये गये स्टेकों में से कुछ स्टेक के नीचे डबल लेयर डेनेज नहीं पाया गया। उक्त कमी के संबंध में फड़ प्रभारी नीलाम्बर पटेल द्वारा लिखित कथन में बताया गया कि 2500 बोरे धान को मिलर व संग्रहण केन्द्र में परिदान पर वजन कमी की प्रतिपूर्ति के लिए एवं 2500 बोरे धान को हमाली भुगतान के लिए बाजार में बेच दिया हूं परन्तु किसानो की सूची उपलब्ध नहीं करा सकता।
इसी तारतम्य में सहायक समिति प्रबंधक निराकर पटेल द्वारा अपने कथन में बताया गया कि उक्त धान कमी के संबंध में स्पष्ट नहीं बता सकता। फड़ प्रभारी नीलाम्बर पटेल ही बता पायेगा। उन्हें धान कमी की भरपाई हेतू निर्देशित किया हूँ। कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार पटेल द्वारा अपने लिखित कथन में बताया गया कि उक्त धान कमी के संबंध में कुछ नहीं जानता। मेरा काम फड़ प्रभारी द्वारा उपलब्ध कराये गये तौल पर्ची के अनुसार धान खरीदी की ऑनलाईन एंट्री एवं भुगतान की पुष्टि करना है। धान
कमी के संबंध में फड़ प्रभारी नीलाम्बर पटेल ही बता सकते है। उपार्जन केन्द्र में कांकीट के चबूतरे नहीं बने है अतः जमीन में धान का स्टेक लगाया गया था जिसमें कुछ स्टेक में डेनेज लगा होना नहीं पाया गया। धान खरीदी में अनियिमितता एवं फर्जी / बोगस धान खरीदी की एंट्री किया जाना पाये जाने तथा शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के कारण फड़ प्रभारी श्री नीलाम्बर पटेल से धान उपार्जन केन्द्र बोहराबहाल का धान आवक पंजी 01 नग एवं धान टोकन/आवक पर्ची की 02 नग पुस्तिका जप्त किया गया। जप्त धान आवक पंजी व विभागीय वेबसाईट में दर्ज धान खरीदी की जानकारी से मिलान करने पर संलग्न सूची क्रमांक 1 के अनुसार 85 कृषकों के नाम पर 4633.60 क्विं. धान उपार्जन केन्द्र के धान आवक पंजी में फर्जी आवक दर्ज कर फर्जी/बोगस धान खरीदी की गई है, सहित 5071.60 क्विंटल धान कमी की राशि 1,57,21,960.00 (अक्षरांश एक करोड संतावन लाख इक्कीस हजार नौ सौ साठ) रूपये है साथ ही धान आवक पंजी में दिनांक 29.11.2024 को 12 किसान (सरल क्रमाक 6 से 17) दिनांक
03.12.2024 को 14 किसान, दिनांक 04.12.2024 को 19 किसान, दिनांक 05.12.2024 को 21 किसान एवं 06.12.2024 को 14 किसान का फर्जी खरीदी, धान खरीदी के दिन धान के बिना आवक के ही ऑनलाईन फर्जी धान खरीदी प्रविष्ट किया गया है जो कि धान आवक पंजी में भी उसी क्रम में फर्जी आवक दर्ज किये जाने को प्रमाणित करता है। धान खरीदी विवरण रजिस्टर में दिनांक 05.12.2024 को अपूर्ण सहित दिनांक 06.12.2024, 11.12.2024 (एक किसान को छोडकर), 12.12.2024,13.12.2024, 16.12.2024, 17.12.2024, 19.12.2024 20.12.2024 एवं 23.12. 2024 को धान खरीदी की प्रविष्टि नहीं की गई है जिससे उक्त फर्जी धान खरीदी को प्रमाणित होता है।
उपरोक्तानुसार 85 कृषकों के नाम पर 4633.60 क्विं. धान फर्जी खरीदी सहित भौतिक सत्यापन में 5071.60 क्विं5. धान की कमी पाया जाना धान खरीदी में अनियमितता व धान खरीदी नीति 2024-25 का उल्लंघन कर शासन व समिति को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है। समिति के प्राधिकृत अधिकारी सह अध्यक्ष टीकाराम पटेल द्वारा कलेक्टर महोदय की ओर से नियुक्त फड प्रभारी निराकार पटेल के स्थान पर अनाधिकृत व्यक्ति नीलाम्बर पटेल को समिति के कार्यवाही प्रस्ताव दिनांक 26.11.2024 के प्रस्ताव क्रमांक 02 में निर्णय लिया जाकर फड़ प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्राधिकृत अधिकारी का यह कृत्य उपरोक्त घटना में प्रत्यक्ष संलिप्तता को प्रकट करता है। इस प्रकार उक्त धान खरीदी में अनियमितता व धान कमी के लिए फड़ प्रभारी नीलांबर पटेल, सहायक समिति प्रबंधक निराकर पटेल, बारदाना प्रभारी दिलेश्वर पटेल, धान आवक-जावक प्रभारी दिलेश विश्वकर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार पटेल एवं प्राधिकृत अधिकारी टीकाराम पटेल द्वारा प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार है जिसके फलस्वरूप उक्त सभी के विरूद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने सहित राशि 1,57,21,960.00 (अक्षरांश एक करोड़ संतावन लाख इक्कीस हजार नौ सौ साठ) रूपये का भू-राजस्व की भांति संबंधितो से अविलंब व्यक्तिगत वसूली की कार्यवाही किया जाना उचित होगा।
सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ में इस मामले में समिति प्रबंधक निराकर पटेल, फड प्रभारी नीलाम्बर पटेल, बारदाना प्रभारी दिलेश्वर पटेल, धान आवक-जावक प्रभारी दिलेश विश्वकर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवकुमार पटेल एवं प्राधिकृत अधिकारी टीकाराम पटेल के खिलाफ डेढ़ करोड़ रूपये के धान घोटाला करने के आरोप में बीएनएस की धारा 316(5), 318(4), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।