
बिलाईगढ़ सीएमओ सुशील चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन कर भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/भटगांव,
प्रेरणा स्वच्छता क्षेत्रीय समूह के महिला कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ प्रदर्शन कर रहें हैं और उन्हें काम मे वापस लेने माँग कर रहे है। नगर पंचायत बिलाईगढ़ के महिला सफाई कर्मचारीयों ने बिलाईगढ़ नगर पंचायत कार्यालय के सामने सीएमओ सुशील कुमार चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन कर भूख हड़ताल पर बैठ गये है।
कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें नोटिस दिये बगैर ही सीएमओ कार्य से पृथक कर दिया।जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर सहित बिलाईगढ़ एसडीएम को की गई परन्तु उन्हें अब तक काम वापस नहीं मिली है। जिला कलेक्टर द्वारा काम करने के मौखिक निर्देश के बाद सभी कर्मचारी कार्यालय में कार्य करने गये परंतु सीएमओ ने किसी अन्य कर्मचारी को कार्य स्थल पर भेजकर सफाई करने वाले वाहनों को ही पंचर करा दिया। जिससे कर्मचारीयों में और आक्रोश बढ़ गई। सीएमओ पर कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार करने के भी गंभीर आरोप लगाये है। अब सफाई कर्मचारी के प्रमुख सहित सभी महिलाएं काम में वापस रखने की मांग कर रहें है।
भी मीडिया को बताया कि उसने भी सीएमओ को इस मामलें में जानकारी मांगा लेकिन सीएमओ द्वारा उन्हें कोई भी लिखित जवाब या दस्तावेज नहीं दिया गया और उन्हें काम से नही निकालने का हवाला देकर उल्टे स्वयं महिलाओं को ही काम छोड़ने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि एकाएक किसी भी कर्मचारी या व्यक्ति को उनके कार्य से पृथक करना संदेहास्पद है इनकी जाँच की जानी चाहिए।
उन्होंने आगे भी कहा कि उनके तरफ से सीएमओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया है क्योंकि कर्मचारियों को काम से निकालने का कार्य भी सीएमओ ने ही किया है। बहरहाल अब ऐसे में इन कर्मचारियों को कब तक उनका काम वापस मिल पायेगा? देखना होगा या इसी तरह यह मामला आगे चलता रहेगा।