
सारंगढ़-बिलाईगढ़ और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे CM साय, इन किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी,
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ और महासमुंद जिले का दौरा करेंगे. सारंगढ़-बिलाईगढ़ के चंदायी में तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल. वहीं वे महासमुंद में सिंदूर पार्क का शुभारंभ करेंगे और वृहद वृक्षारोपण चरण पादुका कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक़, वे सुबह 11:25 बजे मुख्यमंत्री निवास से पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे. दोपहर 12:15 बजे जिला-सारंगढ-बिलाईगढ पहुंचेंगे. इसके बाद चंदायी में दोपहर 12:20 बजे से 12:35 बजे तक “तिरंगा यात्रा” कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद नए भाजपा कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2:10 बजे सारंगढ़ के शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम साय महासमुंद दौरे के लिए रवाना होंगे. यहां वे बसना विकासखंड के ग्राम दुर्गापाली में वृहद वृक्षारोपण चरण पादुका कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम की उपस्थिति में दुर्गापाली में 251 सिंदूर के पौधे रोपे जाएंगे.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मिलेगा क्लेम आज
भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के एक लाख 41 हजार 879 पात्र बीमित किसानों को कुल 152 करोड़ 84 लाख 62 हजार रुपये का दावा राशि का भुगतान राष्ट्रव्यापी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से किया जाएगा. इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी झुंझुनू राजस्थान से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. खरीफ सीजन 2024 के 33 हजार 943 पात्र किसानों को 10 करोड़ 25 लाख 97 हजार रुपये और रबी सीजन 2024-25 के एक लाख 7 हजार 936 पात्र किसानों को 142 करोड़ 58 लाख 65 हजार रुपये का दावा भुगतान शामिल है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत यह भुगतान 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को राष्ट्रव्यापी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण आधारित स्वचालित प्रणाली के माध्यम से केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित कार्यक्रम में होगी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे. कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किशोरी लाल मीना विशिष्ट अतिथि होंगे.
डिप्टी सीएम अरुण साव आज मुंगेली और बिलासपुर जिलों के दौरे पर
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली और बिलासपुर जिलों के दौरे पर रहेंगे. नवा रायपुर निवास से सुबह करीब 9:15 बजे लोरमी के लिए रवाना होंगे. लोरमी में तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल. इसके बाद वे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर में वन महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
पद्म पुरस्कार 2026 के लिए 15 तक ऑनलाइन आवेदन
भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में पद्म पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिसके अंतर्गत पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 तक भारत सरकार के पोर्टल https://awards.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, लोक मामले, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि सभी क्षेत्रों, विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों, सेवाओं के लिए दिया जाता है.
शहर में आज के कार्यक्रम
मिनीमाता स्मृति दिवस
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा राजश्री सामुदाय समिति के संयुक्त अनामी समाज में गुरुमाता स्व. मिनीमाता की प्रतिभा पर राज्य स्मारक दिवस एवं सम्मान समारोह, वृंदावन हॉल सिविल लाइन पर सुबह 11 बजे से.