
SARANGARH NEWS बस पलटी…..दो की हालत गंभीर….सभी यात्रियों को आयी चोट….प्रशासन बेसुध
इस वक्त की बडी खबर छनकर आ रही है…सरसींवा के टाटा बिलासपुर के पास में मीत बस सर्विस का एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें दर्जनों लोगो के घायल होने की सुचना भी प्राप्त हो रही है। उक्त धटना में छोटे बच्चों को भी काफी चोटें आयी है। बहरहाल अस्पताल में इन सभी को लाया जा रहा है और ईलाज चल रहा है। इस मामले में मिली जानकरी के अनुसार दो पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं लगभग सभी राहगीरों को चोट आयी है। गौर करने योग्य बात है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पैसेजर वाहनों को लेकर शासन प्रशासन को कोई मतलब नही है।
गति में कोई कमी नही
बस मालिकों के आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण चालकों द्वारा सवारी लेने और गंतव्य तक जल्दी पहुचाने के नाम से आए दिन दुर्घाटना हो रही है। जिस प्रकार से पैंसेंजरों से को ठुंस ठुंस के भरा जाता है उसके कारण दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। जिला प्रशासन में बैठे अधिकारियों को भी राहगीरों के तकलीफों से कोई लेना देना नही रहता है।
आज के दुर्घटना में भी जिस प्रकार से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं और बस के लगभग सभी पैसेंजरों को चोट आयी है उसके बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा व्यवस्थित वाहन चालन को लेकर शायद ही कोई गाईन लाईन जारी होगी। चढावा राशि मिलने के बाद आरटीओ विभाग हो या फिर जिला प्रशासन हो किसी को भी पैसेंजरों के तकलीफ से कोई लेना देना नही रहता है।