जिला- सारंगढ़

सरकारी शिक्षिका के सूने मकान में ताला तोड़कर 36 हजार रूपये के सामान की चोरी सलिहा थाना के अर्न्तगत आने वाला अमलड़ीहा का है मामला 8 हजार रूपये नगद और एक्टिवा भी हुआ पार,

सरकारी शिक्षिका के सूने मकान में ताला तोड़कर 36 हजार रूपये के सामान की चोरी सलिहा थाना के अर्न्तगत आने वाला अमलड़ीहा का है मामला 8 हजार रूपये नगद और एक्टिवा भी हुआ पार,

सरकारी शिक्षिका के सूने मकान में ताला तोड़कर 36 हजार रूपये के सामान की चोरी सलिहा थाना के अर्न्तगत आने वाला अमलड़ीहा का है मामला 8 हजार रूपये नगद और एक्टिवा भी हुआ पार,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के अर्न्तगत आने वाला सलिहा थानार्न्तगत ग्राम अमलडीहा मे सूने मकान का ताला तोड़कर 8 हजार रूपये नगद सहित 36 हजार रूपये के सामान की चोरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। सलिहा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी मे जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भगवती मानिकपुरी ग्राम अमलडीहा में रहती है उसने बताया कि वह प्राथमिक शाला ग्राम कुम्हारी में शासकीय शिक्षिका के पद पर कार्यरत् है ।

उसका एक लड़का है जो रायपुर में नौकरी करता है उसके पति फूलदास का देहांत हो चुका है उसका घर ग्राम  अमलडीहा में गांव से बाहर रोड़ किनारे स्थित है जहां वह अकेली रहती है उन्होने बताया कि वह दिनांक 14.05.2025 को सुबह करीबन 09.00 बजे अपने घर में ताला लगाकर सतसंग कार्यक्रम में शामिल होने पंजाब चली गई थी दिनांक 23.05.2025 के दोपहर 01.00 बजे प्रमोद कर्ष के कार से अपने घर ग्राम अमलडीहा वापस आयी तो देखे कि उसके घर के मेन दरवाजा में लगे ताला टूटा हुआ दरवाजा खुला था वह एवं प्रमोद कर्ष निवासी देवरहा के साथ घर अंदर जाकर देखे तो बरामदे में रखा ग्रे कलर का होण्डा एक्टीवा स्कुटी क्रमांक CG 11 AG 3073 नहीं था व दिवाल में लगे कम्पेक्स कंपनी का LED TV नहीं था । घर के बेडरूम वाले कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था एवं कमरे में रखे दोनों अलमारी व पेटी का लॉक टूटा हुआ था तथा समान बिखरा हुआ था अलमारी में रखे नगदी रकम 8000 रूपये एवं 01 नग सोने की कान की बाली 06 ग्राम का व एक छोटा काला रंग का बैग जिसमें कागजात रखा था जो नहीं था ।

किचन रूम में बर्तन बिखरा हुआ था व एक और अन्य रूम के सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था जहां से एक इलेक्ट्रीक आयरन नहीं था । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर के ताला को तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर घर में रखे एक पुरानी इस्तेमाली ग्रे कलर का होण्डा एक्टीवा स्कुटी क्रमांक CG 11 AG 3073 कीमती 10000 रूपये, एक LED TV 43 इंच किमती 4000 रूपये, पुरानी इस्तेमाली 01 नग सोने की कान की बाली 06 ग्राम किमती 14000 रूपये, एक इलेक्ट्रीक आयरन किमती 300 रूपये एवं नगदी रकम 8000 रूपये कुल नगदी रकम सहित जुमला किमती 36300 रूपये को चोरी कर ले गया है । सलिहा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धार 305(a) 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button