जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

 SARANGARH NEWS जंगली सुअर के शिकार के लिये बिछाये गये विद्युत करेंट तार की चपेट में आकर युवक की मौत! 20 दिन बाद बरामद हुआ नरकंकाल! घटना से घबराये शिकारियो ने पैरा डालकर जला दिया युवक का शव को,

 SARANGARH NEWS जंगली सुअर के शिकार के लिये बिछाये गये विद्युत करेंट तार की चपेट में आकर युवक की मौत! 20 दिन बाद बरामद हुआ नरकंकाल! घटना से घबराये शिकारियो ने पैरा डालकर जला दिया युवक का शव को,

 SARANGARH NEWS जंगली सुअर के शिकार के लिये बिछाये गये विद्युत करेंट तार की चपेट में आकर युवक की मौत! 20 दिन बाद बरामद हुआ नरकंकाल! घटना से घबराये शिकारियो ने पैरा डालकर जला दिया युवक का शव को,

 

सरसीवां अंचल के बेंगपाली के युवक मनोज साहू (25 वर्ष) का नरकंकाल बरामद
गुमशुदा अपने प्रेमिका से रात्रि में मिलने जाने के निकला किन्तु मिला मौत?
चौकी बेलादुला थाना सरसीवा क्षेत्र में बीस दिन पूर्व गुमशुदा व्यक्ति का नरकंकाल बरामद,
चार आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

ग्राम पिरदा चिलमघाटी के पास खेत के जले पैरावट से गुमशुदा मनोजकुमार साहू निवासी
बेंगपाली का नर कंकाल बरामद।
चारो आरोपियो के द्वारा मिलकर जंगली सुअर की शिकार हेतु विद्युत करेंट बिछाया गया था।
आरोपियो द्वारा शव को छिपाने ट्रेक्टर से ले जाकर पिरदा जंगल किनारे खेत के पैरावट मे
जलाया गया लाश।
आरोपियो से जप्त किया गया घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर, मोटर सायकल एवं विद्युत करेंट हेतु
बिछाया गया जी.आई. तार

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सरसीवां थानार्न्तगत बेलादुला चौकी पुलिस के गांव बेंगपाली के गुमशुदा युवक मनोज साहू पिता जगेश्वर साहू (25 वर्ष) का नरकंकाल को पुलिस ने बरामद किया है। लगभग 20 दिन पूर्व से लापता युवक मनोज साहू अलसुबह 3-4 बजे ग्राम तेन्दुदरहा भांठापारा जाने वाली गरोसा खार खेत में जंगली सुअर के शिकार के लिये शिकारियो के द्वारा बिछाये गये जीआई तार के चपेट में आ गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से घबराये शिकारियो ने मृतक का शव को ट्रेक्टर मे डालकर ग्राम चारपाली से बोडा रोड चिलमघाटी के पास रोड किनारे के खेत पैरावट में शव को डालकर आग मे जला दिया। पुलिस ने इस मामले मे चार आरोपियो को गिरफ्तार कर उन्हे रिमांड़ पर जेल भेज दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जगेश्वर साहू पिता स्व. सुरित राम साहू उम्र 52 साल साकिन बेंगपाली चौकी बेलाडुला थाना सरसीवां के द्वारा दिनांक 05.02.2025 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका लडका मनोज कुमार साहू उम्र 25 वर्ष दिनांक 05.02.2025 के सुबह करीब 03:30 बजे घर मे बिना बताये अपने गांव के ठेकेदार मनहरण साहू को उठाकर ग्राम तेन्दुदरहा तक छोडने बोला तब मनहरण साहू के द्वारा गुमशुदा मनोज कुमार साहू को ग्राम तेन्दुदरहा तक छोडा था जो घर वापस नही लौटने से सूचना की रिपोर्ट पर चौकी बेलादुला थाना सरसीवा मे गुम इंसान क्रमांक 08/2025 कायम कर गुमशुदा मनोज कुमार साहू की पतासाजी मे लिया गया था,

गुमशुदा/मृतक- मनोज कुमार साहू के जांच दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि घटना दिनांक को राजेश सिंह नेताम, गौरसिंह सिदार, भानूसिंह नेताम और चैनसिंह जगत सभी साकिनान तेन्दुदरहा को सुबह-सुबह ग्राम तेन्दुदरहा भांठापारा जाने वाली गरोसा खार खेत तरफ देखा गया था तथा वे लोग जंगली सुअर के शिकार करने के लिये बिजली तार खिंचे हुये थे, तथा उस दिन से वे लोग काफी घबराये हुये है उक्त सूचना के तस्दीक कर गुमशुदा को पता तलाश शीघ्र बरामद करने पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय तथा एसडीओपी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी थाना प्रभारी सरसीवा, सउनि संजय नायक चौकी प्रभारी बेलादुला एवं सउनि भगवती कुर्रे थाना प्रभारी भटगांव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपियो को तलब कर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपीगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.02.2025 को शाम करीब 06:00 बजे अपने गांव तेन्दुदरहा के खेत में जंगली सुअर (बरहा) की शिकार करने हेतु सरिया बांधने वाली लोहे की जी०आई० तार से विद्युत करेंट ग्राम तेन्दुदरहा से भाटापारा जाने वाली गरोसा खार खेत में लगाए थे

दिनांक 05.02.2025 के सुबह लगभग 04:00 बजे तार में किसी का फंसने से चिंगारी निकला तब विद्युत करेंट को निकाल कर जाकर देखने पर एक आदमी फंसकर मर गया था तब डर से लाश को छुपाने के लिये मृतक के शव को राजेश सिंह नेताम के ट्रेक्टर ट्राली में डालकर ग्राम चारपाली से बोडा रोड चिलमघाटी के पास रोड किनारे के खेत पैरावट में शव को डालकर आग जलाकर अपने-अपने घर वापस आ जाना तथा दूसरे दिन पुनः मोटर सायकल से जाकर लकड़ी और पैरा डालकर पूरी तरह से लाश को जला देना बताने से आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर मौका ग्राम पिरदा शांतिबाई बिंझवार का खेत में जाकर जले हुये पैरावट को हटवाने से मानव कंकाल एवं हड्डी के जले हुये अवशेष, जले मोबाईल एवं पहने हुये चुड़ा के अवशेष पाये जाने से थाना सलिहा द्वारा मौके पर देहाती मर्ग इण्टीमेशन 00/2025 धारा 194 बी०एन०एस०एस० कायम कर पंचनामा कार्यवाही किया गया

आरोपियों के द्वारा जंगली सुअर शिकार हेतु लगाये गये विद्युत करेंट में किसी ब्यक्ति का करेंट चपेट में आने से मृत्यु हो जाना जानते हुए भी जंगली सुअर शिकार हेतु विद्युत करेट बिछाया गया था जिसके चपेट में मृतक मनोज साहू के आने से बिजली करेंट लगने पर मृत्यु होने से साक्ष्य छुपाने के नियत से आरोपियो द्वार शव को जला दिए जाने से थाना सरसीवां में अपराध क्रमांक 57/2025 धारा 105, 238, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपियों के द्वारा घटना में उपयोग लाये जी.आई. तार, बांस का डण्डा एवं साक्ष्य छुपाने हेतु उपयोग किया गया ट्रैक्टर, मोटर सायकल को जप्त किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 26.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपीगण-
1.राजेश सिंह नेताम पिता समारू सिंह नेताम उम्र 26 वर्ष,
2.गौरसिंह सिदार पिता कार्तिकसिह सिदार उम्र 29 वर्ष,
3.भानूसिंह नेताम पिता लवनसिह नेताम उम्र 23 वर्ष,
4.चैनसिह जगत पिता मानसिह जगत उम्र 36 वर्ष, सभी निवासी-तेन्दुदरहा चौकी बेलादुला थाना
सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ0ग0)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button