8 सूत्रिय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ की धरना प्रदर्शन
सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के प्रान्तीय आह्वान पर 8 सूत्रीय मांगो को लेकर आज सारंगढ़ तहसील कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया गया है।
8 सूत्रीय मांगे का विवरण…..
1- सहायिका कार्यकर्ताओ को नियमित करो।
2-नियमितिकरण तक जीने लायक. वेतन दो सहायिकाओ को 85% का लाभ दो.
3-सेवा निवृत्ति पर सहायिका कार्यकर्ता को मासिक पेशन और एक मुस्त राशि दो. 4-मानदेय को महंगाई भत्ता से जोड़ो. इसका लाभ दो।
5-शासकीय कर्मचारीयो की तरह समूह बीमा योजना लागू करो
6-सहायिका कार्यकर्ता के आकस्मिक मृत्यु पर परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दो.
7-कार्यकर्ता के रिक्त सभी पद पर सहायिका और सुपरवाईजर के रिक्त सभी पद पर कार्यकर्ता को बिना उम्रबंधन. परीक्षा के शतप्रतिशत, पदोन्नति दो।
8-सभी केन्द्र में गैस सिलेण्डर और रिफिलिंग ब्यवस्था करो।