
जिला पंचायत चुनाव में धमाकेदार रिजल्ट….
क्षेत्र क्रमांक 5 में भाजपा के अरविंद खटकर 6500 वोटो कर निर्णायक बढत बना चुके हैं।
क्षेत्र क्रमांक 6 में विभुति हरिनाथ खंूटे बसपा के लता लक्ष्मे से तीन सौ वोटांें से पीछे चल रहे हैं कई पोलिंग बुथ का परिणाम आना अभी बाकी है।
क्षेत्र क्रमांक 7 में कांग्रेस नेता विनोद भारद्वाज 4000 वोटों से शानदार जीत दर्ज की।
क्षेत्र क्रमांक 8 मे भाजपा से हरिहर जायसवाल ने कांग्रेस के मोहन पटेल को हरवाया।
क्षेत्र क्रमांक 9 में भाजपा के संजय भुषण पाण्डेय ने 10000 से बढत बनायी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरूण मालाकार की बडी हार।
जनपद में अप्रत्याशित परिणाम
– सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे के पति गणपत जांगडे की जनपद पंचायत चुनाव में करारी हार।
– वर्तमान जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजु मालाकार को नौरंगपुर में ऋषिकेश पटेल ने 380 वोट से हरवाया।
– दानसरा से सरिता अरूण मालाकार चुनाव हारी।
– भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल के भाई मोती पटेल को बीडीसी चुनाव में मिली शिकस्त।