
बैजंती नंदराम लहरे ने किया भंवरपुर, डडाईडीह, मधुबन और आमाकोनी मे धुंआधार प्रचार
सारंगढ टाईम्स/कोसीर.
जिला पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा नेत्री और जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती वैजयंती नंदराम लहरे ने डोर टु डोर जन सम्पर्क कर जनता से आर्शीवाद मांगा। भाजपा नेत्री ने भंवरपुर, डडाईडीह, मधुबन और आमाकोनी सहित कई गांवों का दौरा किया। जिला पंचायत क्षेत्र मंे जिस प्रकार से चुनाव को लेकर जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है वह किसी से छिपा नही है। गांव गांव में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बैजयंती नंदराम लहरे का आम जनसभा भी आयोजित हो रहा है। एक तरफ वैजयंती नंदराम लहरे तो वहीं दुसरी तरफ राजनिति के सुक्ष्म जानकार नंदराम लहरे भी गांव गांव का दौरा कर रहे हैं।
चुनाव को लेकर अब ज्यादा दिनों का समय नही रह गया है, ऐसे में जिला पंचायत के सभी दावेदार अपनी अपनी ताकत लगाने में और जनता को रिझाने में कोई कोर कसर नही छोड रहे हैं। एक तरफ भाजपा पार्टी से जुडे हुए तीन कद्वावर चेहरे तो वहीं दुसरी तरफ बसपा कांग्रेस पार्टी गठबंधन का एक चेहरा। आने वाले 23 को जिला पंचायत का चुनाव है। बैजयंती नंदराम लहरे का अथम परिश्रम किस निष्कर्ष तक पहुंचेगा वह तो समय बताएगा लेकिन जिस प्रकार से अभी माहौल अना हुआ है वह काफी हद तक कार्यकर्ताओं को सकारत्मक ऊर्जा देने वाला है। श्रीमती वैजयंती नंदराम लहरे के द्वारा आज भी कई गांव का दौरा जारी है। कल भंवरपुर, डडाईडीह, मधुबन और आमाकोनी के जन सम्पर्क में भी उनको काफी आर्शीवाद प्राप्त हुआ है।