
पुर्णिमा मनहर ने सुंदराभाटा , नकाईनटार, छुहीपाली, सिरौली, नुनपानी में किया जनसम्पर्क
सारंगढ़ टाईम्स.
आज दिनांक 8 फरवरी को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से प्रत्याशी सुश्री पुर्णिमा मनहर ने विभिन्न गांवों में जन सम्पर्क कर जनता से आर्शीवाद लिया। पुर्णिमा मनहर के लगातार जन सम्पर्क से उन्हे जनता का अर्शीवाद लगातार मिल रहा है। सुंदराभाटा, नकाईनटार, छुहीपाली, सिरौली, नुनपानी में पुर्णिमा मानहर ने ग्रामीण जनों से डोर टु डोर जनसम्पर्क किया और सभी का आर्शीवाद लिया। जन सम्पर्क के दौरान महातारी वंदन योजना से लाभांवित हो रहे लाभार्थी माताओं से भी पुर्णिमा ने चर्चा परिचर्चा की। साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी ग्रामीण जनों से मुलाकात की। पुर्णिमा मनहर को मिल रहे बेहतर प्रतिसाद से विराधी खेमे में बहुत ज्यादा हलचल मची हुई है। लगभग आधे दर्जन गांव के दौरे में भाजपा के कद्वावर नेताओं का भी साथ बना रहा। सुंदराभाटा, नकाईनटार, छुहीपाली, सिरौली, नुनपानी के मतदातों को पुर्णिमा मनहर का सरल व्यक्तित्व बहुत रास आ रहा है। दौरे के पश्चात छिंद में कार्यालय का उद्वाटन भी किया गया। इस जिला पंचायत क्षेत्र में भाजपा को शुरूआत से ही काफी बढ़त मिलती दिख रही है। महतारी वंदन योजना से लाभ प्राप्त कर रहे माताओं का जिस प्रकार से सहयोग पुर्णिमा मनहर को मिलता जा रहा है वह चुनाव में बड़ा परिवर्तन कर जाए तो कोई आश्चर्य का विषय नही होगा। बहरहाल पुर्णिमा मनहर के लगातार दौरे और जनसम्पर्क से कार्यकर्ताओं में उत्साह अपने चरम पर है।