आदिवासियों की पिटाई को लेकर के आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुंडवाए अपने सिर का बाल
सरगुजा जिले के कुन्नी चौकी क्षेत्र अंतर्गत आदिवासियों की पिटाई को लेकर के आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अपने सिर का बाल मुंडन कराया है।
दरसअल दो महीने पूर्व कुन्नी चौकी क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर आदिवासियों की पिटाई यादव समाज के कुछ लोगो द्वारा की गई थी। जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। लेकिन पुलिस के द्वारा मामूली धाराओं में कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया गया।
जबकि आदिवासी महिलाओं और युवक की पिटाई से गंभीर चोटें आई थी। बावजूद इसके मामूली धाराओं के तहत पुलिस ने कार्रवाई कर खानापूर्ति किया था। जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ गांव के सैकड़ो की संख्या में आदिवासी महिलाएं और पुरूष अंबिकापुर के गांधी चौक से शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे और धाराओं में संसोधन करने के लिए मांग की है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई से व्यथित होकर अपने सर से बाल का मुंडन कराया और कहा कि जब तक धारा 307 नहीं जोड़ी जाएगी, तब तक ताउम्र बाल नही रखने की बात कही है। इधर जिले के एडिशनल एसपी ने कहा कि जिन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। उन पर नियम अनुसार ही कार्रवाई की गई है।