
माधुरी गोलु साहु जनता से आर्शीवाद लेने पहुंची अपने जिला पंचायत क्षेत्र
सारंगढ टाईम्स/बिलाईगढ़
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती माधुरी गोलु साहु ने आज अपने प्रचार अभियान के दौरान अलीकुद, चिचोली, सलाहीघाट, गुवाली, चिकनीडीह और वोटगन समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र वासियों का लगातार उनको आर्शीवाद मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय रहवासी होने का लाभ भी माधुरी गोलु साहु को ज्यादा मिलता दिख रहा है। जिस दिन से माधुरी गोलु साहु ने नामांकन दाखिल किया है उसी दिन से क्षेत्र वासियों मे उत्साह देखने को मिल रहा है। माधुरी गोलु साहु ने अलीकुद, चिचोली, सलाहीघाट, गुवाली, चिकनीडीह और वोटगन में अपने जन सम्पर्क के दौरान ग्रामीण जनों को क्षेत्र के सर्वांगीर्ण विकास करने का भी वादा किया और सभी को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार का कोई समझौता नही होगा। श्रीमती माधुरी गोलु साहु अपने जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं से मुलाकात के साथ ग्राम के धार्मिक आयोजन में भी शामिल हुए और क्षेत्र वासियों की कुशल मंगलकामना हेतु मत्था टेका। स्थानीय लोगों का कहना और मानना है कि माधुरी गोलु साहु जमीनी स्तर के व्यक्त्वि हैं और हमारे सुख दुख सभी में किसी भी समय आना जाना व सहयोग कर सकते हैं साथ ही साथ उनकी व्यवहार कुशलता भी जिला पंचायत के मतदाताओं के मन में सकारात्मक छाप छोड़ रही है।