
ग्राम कपिस्दा में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुई सुश्री कामदा जोल्हे
सारंगढ़ टाईम्स/कोसीर.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से जिला पचायत प्रत्याशी और भाजपा नेत्री सुश्री कामदा जोल्हे ने अपने प्रचार प्रसार के दौरान ग्राम कपिस्दा में श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुई और क्षेत्र वासियों के कुशल मंगल कामना को लेकर मत्था टेका। भागवत कथा में शामिल होने के अलावा पुर्व विधायक और जिला पंचायत प्रत्याशी ने ग्राम कपिस्दा के पुर्व बीडीसी स्व. श्याम लाल लहरे के दशगात्र मे भी शामिल हुई और उनके परिवार जनों को संात्वना देकर संबंल प्रदान किया। अपने प्रचार के क्रम में कल तिलाईदादर और बरदुला में सुश्री कामदा जोल्हे ने जोर दार प्रचार प्रसार किया था। सुश्री कामदा जोल्हे ने प्रेस को बताया कि गांव गांव में महतारी वंदन का बहुत ज्यादा प्रभाव है और केन्द्र की मोदी सरकार के कार्य अब वास्तव में समाज के अंतिम पायदान में खडे व्यक्ति तक भी पहुचने लगे हैं। जनता का आर्शीवाद मिला तो उनकी सेवा में कोई कोर कसर नही छोडुंगी।