10वीं कक्षा में पढ़ने वाली पोटाकेबिन की छात्रा की मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद मेकॉज किया गया था रेफर, रास्ते में तोड़ा दम
बीजापुर. जिले में माता रुक्मणि आश्रम के बाद अब पोटाकेबिन की एक छात्रा की मौत हो गई है. 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा विमला कवासी की मौत हो गई है. छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजनों को आज छात्रा का पीएम के बाद सौंप दिया गया है. बीते तीन दिनों में दो छात्राओं की मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक, नैमेड़ में संचालित कन्या रेसिडेंशियल स्कूल पोटाकेबिन में 10वीं की छात्रा विमला कवासी की मौत हो गई है. विमला दुगेली थाना क्षेत्र के ग्राम तोयनार की निवासी थी. 24 नवंबर को विमला की तबीयत खराब होने के कारण उसे नैमेड़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। ठीक होने के बाद 28 नवंबर को दोबारा तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे नैमेड़ से बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते 11 दिसंबर को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज 108 के माध्यम से रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया.
बता दें कि बीते तीन दिनों में दो छात्राओं ने दम तोड़ा हैं. बीजापुर के माता रुक्मिणी बालिका आश्रम में एक छात्रा की मौत हुई थी. दरअसल, बालिका आश्रम में रात का खाना खाने के बाद 35 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए थे. बच्चों ने जिस खाने का सेवन किया था, उसमें चिपकली गिरी हुई थी. जिसके बाद देर रात एक बच्ची की मौत हो गई थी.