
सरिया में खुलेगा रजिस्ट्री कार्यालयः वित्त मंत्री ओपी
सरिया,
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज सरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सरिया में जमीन की खरीदी बिक्री के लिए रजिस्ट्री कार्यालय खोला जाएगा। इसके साथ ही साथ यहां संपूर्ण विकास कार्य होंगे। इसके पहले उनके द्वारा ही सरिया में लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई है। विदित हो के क्षेत्र वासियों को जमीन खरीदी बिक्री की रजिस्ट्री के लिए जिला मुख्यालय सारंगढ़ जाना पड़ता है। अब यदि सरिया में रजिस्ट्री कार्यालय प्रारंभ होगा तो लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगा। आज सरिया में सीनियर सिटीजन के साथ सह भोज ग्रहण करने के पहले सभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओपी चौधरी ने कहा कि नगर पंचायत सरिया में – अध्यक्ष पद प्रत्याशी सहित सभी 15 वार्ड के भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी मेरे विकासदुत के रूप में काम करेंगे। वित्त मंत्री ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से जीत दिलाने की मांग की। मैं विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दूंगा। मंच पर उद्बोधन के बाद उन्होंने सीनियर सिटीजन एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठकर सह भोज में शामिल हुए। भाजपा द्वारा आयोजित सीनियर सिटीजन सहभोज कार्यक्रम में सरिया के सभी 15 वार्डों से पहुंचे सीनियर सिटीजन के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने चावल, दाल, दो तरह की सब्जी, पूड़ी, रायता तथा मिष्ठान भी ग्रहण किया। सामूहिक भोज के साथ उन्होंने सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए लोगों से आशीर्वाद लिया।
जहां सीनियर सिटीजन ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरिया में पहली बार किसी मंत्री ने सीनियर सिटीजन के बीच भोजन ग्रहण कर अपनत्व का परिचय दिया है। शनिवार दोपहर 2 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने विधानसभा चुनाव कार्यालय परिसर में आयोजित सीनियर सिटीजन सहभोज के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरिया में विकास की कोई कमी नहीं होगी। ट्रिपल इंजन की सरकार होने से विकास तेज गति से होगा। मीडिया से चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में आप पार्टी की सरकार का सुपड़ा साफ हो गया। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी सभी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत होगी और छत्तीसगढ़ में विकास जोरों पर होंगे। सहभोज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वित्त मंत्री ओपी चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा पद प्रत्याशी कमलेश अग्रवाल, भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सतपथी एवं निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार उपस्थित थे। इस मौके पर सीनियर सिटीजन विश्वनाथ नायक, सूरजमल अग्रवाल ने कहा कि यह पहली बार सीनियर सिटीजन के सम्मान में कार्यक्रम हुआ है जिससे हम बहुत खुश है और माननीय मंत्री महोदय ने सरिया में रजिस्ट्री कार्यालय के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की
है निश्चित उनका घोषणा स्त्रागत योग्य है।