
RAIGARH NEWS दर्दनाक सड़क हादसा ट्रेलर की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल देखे video
शुक्रवार की शाम उर्दना बेरियर के पास ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार बरलिया निवासी एक व्यक्ति की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी हालत नाजूक बताई जा रही है।
हादसे के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों ने शव को एंबुलेंस में लेकर घटना स्थल पहुंचे, जहां बीच सड़क पर शव और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकल रखकर चक्काजाम कर दिया है। चक्काजाम से सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। परिजनों ने मृतक परिवार के सदस्य को नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। यह हादसा शुक्रवार की शाम हुआ था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है,जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी।इस टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था,जिनमें से एक व्यक्ति ने आज दम तोड़ दिया।
वहीं इस मामले में तहसीलदार मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से बात कर उन्हें चक्काजाम खत्म करने समझाइश दी और उचित मुआवजे का आश्वासन दिया। मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपये तत्काल सहायता राशि के रूप में दी गई है,इसके अलावा सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से दो लाख रुपए मुआवजे का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म कर दिया।