
सहायक शिक्षक प्रहलाद पटेल सेवा से बर्खास्त, डीईओ पटेल ने किया बड़ी कार्यवाही
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
जिले में कई सालों से अनुपस्थित चल रहे तथा मद्यपान सेवन कर स्कूल आने वाले और मार्केटिंग नेटवर्क में संलग्न शिक्षकों के खिलाफ डीईओ पटेल की कार्यवाही लगातार जारी है। डीईओ पटेल ने सारंगढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय आश्रम जवाहर नगर में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी प्रह्लाद पटेल को कर्तव्य से अनाधिकृत लंबी अनुपस्थिति के कारण तत्काल प्रभाव से बर्खास्त
कर दिया है।
गौरतलब है कि शासन प्रशासन के निर्देशानुसार अपने कर्तव्य स्थलों पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने सख्त कार्रवाई कर कड़ा संदेश दिया है। डीईओ पटेल ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण वर्गीकरण नियंत्रण और अपील नियम 1966 के नियम 26 के नियम 10( नौ) के तहत शासकीय सेवक सहायक शिक्षक एलबी प्रह्लाद पटेल को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति तिथि 16/07/2016 से शासकीय सेवाए समाप्त करते हुए पदच्युत किया गया है। इस संबंध में डीईओ पटेल ने कहा कि सहायक शिक्षक एलबी प्रहलाद पटेल विगत 16/06/2016 से अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए जिला कलेक्टर महोदय के अनुमोदन उपरांत उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा जिले में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने जिला शिक्षा विभाग संकल्पित है। डीईओ पटेल ने कहा कि जिले के जिस विकासखंडों में से इस प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल विधि सम्मत कार्यवाही किया जाएगा। लंबी अनुपस्थिति,मद्यपान सेवन करके स्कूल आने वाले तथा मार्केटिंग नेटवर्क से जुड़े शिक्षकों के खिलाफ मामला प्रकाश में आने पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए समुचित कार्यवाही किया जाएगा।लापरवाह और अनुशासनहीनता के दायरे में आने वाले शिक्षकों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार से कोताही नहीं बरती जाएगी।