
सारंगढ़ में कामदा जोल्हे, बैजंती लहरे, अरूण मालाकार और संजय भूषण, बरमकेला में अजय, यशवंत, डा.अभिलाषा और बिलाईगढ़ में डां.दिनेश, लक्ष्मी साहू और युवराज शरण सहित कई दिग्ग्ज जिला पंचायत सदस्य के चुनावी मैदान में!
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत सदस्य के लिये भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता ताल ठोककर मैदान
पर उतरे,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में पहली बार हो रहा है जिला पंचायत सदस्य चुनाव
अध्यक्ष पद अनारक्षित होने के कारण से 14 सीटो पर कड़ा मुकाबला,
नाम वापसी के बाद होगी तस्वीर साफ,
दिग्गजो के होड़ के कारण से भाजपा ने दो सीट और कांग्रेस ने 1 सीट पर नही बनाया किसी को
समर्थित उम्मीदवार
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के सदस्यो के लिये होने वाले चुनाव को लेकर नये जिले में दिग्गज नेताओ ने मैदान में उतरकर पंचायत चुनाव का माहौल को गर्म कर दिया है। नये जिले में पहली बार हो रहे जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद अनारक्षित होने के कारण भी दोनो ही दलो मे जमकर रस्सकसी देखने को मिल रहा है। इस चुनाव को लेकर दोनो प्रमुख राजनितिक दल भाजपा और कांग्रेस ने अपने पार्टी से समर्थित उम्मीदवारो की सूची भी जारी किया है किन्तु भाजपा ने दो सीटो पर तथा कांग्रेस ने 1 सीट पर समर्थित उम्मीदवार घोषित नही कर पाये क्योकि दोनो ही दलो के एक से अधिक उम्मीदवार इन सीटो पर भाग्य आजमा रहे है। 17 फरवरी से 23 फरवरी तक तीन चरणो में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से तस्वीर 6 फरवरी को नाम वापसी तथा चुनाव प्रतीक चिन्ह का आबंटन के बाद ही तय होगा।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हाईवोल्टेज होने की संभावना दिख रही है। सर्वाधिक चर्चित सीट सारंगढ़ के जिला पंचायत क्रमांक 9 की सीट है जहा पर कांग्रेस से दिग्गज नेता और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण मालाकार और भाजपा से पूर्व जनपद अध्यक्ष और प्रसिद्ध बिल्डर संजयभूषण पाण्ड़ेय चुनावी मैदान में है। वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 यानि कोसीर क्षेत्र को लेकर दोनो ही दलो मे जमकर खीचातानी चल रही है। यहा पर पूर्व विधायक कामदो जोल्हे, बैजंती लहरे, अरविंद संतोषी खटकर और वंदना मनोज लहरे मैदान पर है। इस कारण से भाजपा और कांग्रेस दोनो ने ही यहा पर किसी उम्मीदवार को अपना समर्थित उम्मीदवार नही
बनाया है। वही बरमकेला के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 मे भी भाजपा के अजय जवाहर नायक के खिलाफ भाजपा के ही यशवंत नायक तालठोकर मैदान मे उतर गये है जबकि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1 में भाजपा के श्रीमती सरिता मुरारी नायक और श्रीमती परदेशी प्रधान के बीच कड़ा मुकाबला के आसार है। वही बिलाईगढ़ में भाजपा के विधानसभा उम्मीदवार रहे डां.दिनेश जांगड़े, महिला मोर्चा के श्रीमती लक्ष्मी साहू और राजपरिवार से युवराज शरण सिंह मैदान में उतरे है। हालांकि नामवापसी तथा चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद ही स्थिति साफ होगी कि यहा पर किसके- किसके बीच मुकाबला होना है।
जिला पंचायत के क्षेत्रवार विवरण की बात करें तो यहा पर बरमकेला विकासखंड़ के 96 पंचायत को 4 जिला पंचायत क्षेत्र मे बांटा गया है जिसमे से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में कांग्रेस ने डां.अनिता पात्रे को समर्थित उम्मीदवार बनाया है तो यहा पर भाजपा किसी एक को अपना समर्थित उम्मीदवार नही बना पाई। यहा पर भाजपा से ताल्लुक रखने वाले श्रीमती सरिता मुरारी नायक और मंडल महामंत्री रहे परदेशी प्रधान की धर्मपत्नी मैदान मे है। यहा पर भाजपा ने किसी को भी अपना सर्मथन नही दिया है। वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार अजय जवाहर नायक और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पवन अग्रवाल के अलावा भाजपा के ही यशवंत नायक भी तालठोककर मैदान मे उतरे है। वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के तौर पर डां.अभिलाषा नायक और कांग्रेस से श्रीमती लक्ष्मी गोपाल पटेल मैदान में है यहा पर भी भाजपा के ही जनपद सदस्य रहे बाबूलाल पटेल के धर्मपत्नी श्रीमती मोंगरा पटेल भी मैदान पर उतर गये है। इसी प्रकार से सारंगढ़ के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से भाजपा नेत्री पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, डीडीसी रही श्रीमती बैजंती नंदू लहरे और भाजपा के ही डीडीसी रहे चुके अरविंद खटकर की धर्मपत्नी श्रीमती संतोषी खटकर और बसपा की ओर से मनोज लहरे की धर्मपत्नी श्रीमती वंदना लहरे मैदान में उतरी है। यहा पर कई दिग्गज होने के कारण से भाजपा ने किसी को भी अपना सर्मथन नही दिया है तो कांग्रेस के पास यहा पर उम्मीवार का अभाव होने के कारण से वह अपना प्रत्याशी तक नही उतार पाई। वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 मे भाजपा नेता हरिनाथ खूटे की धर्मपत्नी जनपद सदस्य रही श्रीमती विभूति खूटे और कांग्रेस के बीडीसी रहे श्रीमती सोनिया दुर्गेश अजय के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। जबकि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से कांग्रेस ने डीडीसी रहे अनिका भाराद्धाज के पति बिनोद भाराद्वाज को अपना समर्थित उम्मीदवार बनाया है तो भाजपा ने यहा पर सुश्री पूर्णिमा मनहर को मैदान पर उतारा है। वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 मे कांग्रेस ने दिग्गज नेता मनमोहन पटेल को चुनावी बिसात मे उतारा है तो भाजपा ने यहा पर हरिहर जायसवाल को अपना समर्थित उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार से सर्वाधिक हॉट सीट जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 है जहा पर कांग्रेस से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरूण मालाकार चुनावी मैदान मे है तो भाजपा ने यहा पर पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय भूषण पाण्ड़ेय को चुनावी मैदान मे सर्मथन दिया है। इसी प्रकार से बिलाईगढ़ ब्लाक के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा ने श्रीमती भगवनतीन पटेल को तो कांग्रेस ने श्रीमती मुद्रिका बाई साहू को अपना सर्मथन दिया है। वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 में भाजपा से राजपरिवार से युवराज शरण सिंह और कांग्रेस से श्रीमती द्रोपदी मरावी चुनावी मैदान मे है। इसी प्रकार से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा ने श्रीमती लक्ष्मी साहू को अपना समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है तो कांग्रेस नें श्रीमती सुशीला साहू को अपना समर्थित उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भाजपा ने विधानसभा उम्मीदवार रहे डां.दिनेश जांगड़े को चुनावी मैदान पर समर्थन देकर उतारा है तो कांग्रेस ने यहा पर श्रीमती गीता टंडन को सर्मथन दिया है। वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 मे भाजपा से श्रीमती शिवकुमारी साहू समर्थित उम्मीदवार है तो कांग्रेस से श्रीमती नंदकुमारी साहू चुनावी मैदान पर उतर रही है।
नाम वापसी के बाद होगी तस्वीर साफ
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 14 सीटो पर होने वाले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि खत्म हो गई है तथा नामांकन पत्रो की संवीक्षा के बाद 5 और 6 फरवरी को नाम वापसी का कार्यक्रम है जिसके बाद शाम को चुनाव चिन्ह का आबंटन का काम होना है। यही से ज्ञात होगा कि किस जिला पंचायत क्षेत्र से किसके-किसके बीच महा-मुकाबला है और कौन-किसके समीकरण को बना रहा है या बिगाड़ रहे है। जिला पंचायत के अध्यक्ष का पद अनारक्षित यानि सामान्य होने के कारण से सदस्य बनने का होड़ ज्यादा ही दिख रहा है इस कारण से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का जिला पंचायत का 14 सीटो पर मुकाबला काफी कांटो भरा होने की उम्मीद है। जिला पंचायत सदस्य के लिये भाजपा और कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक भाजपा – कांग्रेस
1. बरमकेला —————————– – श्रीमती अनिता पात्रे
2. बरमकेला अजय जवाहर नायक – पवन अग्रवाल
3. बरमकेला श्रीमती अभिलाषा नायक – श्रीमती लक्ष्मी पटेल
4. बरमकेला श्रीमती सहोद्रा सिदार – श्रीमती परिणिता बरिहा
5. सारंगढ़ —————————- – ————————–
6. सारंगढ़ श्रीमती विभूति खूंटे – श्रीमती सोनिया दुर्गेश अजय
7. सारंगढ़ सुश्री पूर्णिमा मनहर – बिनोद भाराद्वाज
8. सारंगढ़ हरिहर जायसवाल – मनमोहन पटेल
9. सारंगढ़ संजय भूषण पांड़े – अरूण मालाकार
10. बिलाईगढ़ श्रीमती भगवनतीन पटेल – श्रीमती मुद्रिका बाई साहू
11. बिलाईगढ़ युवराज शरण सिंह – श्रीमती द्रौपदी मरावी
12. बिलाईगढ़ श्रीमती लक्ष्मी साहू – श्रीमती सुशीला साहू
13. बिलाईगढ़ डां.दिनेश जांगड़े – श्रीमती गीता टंडन
14. बिलाईगढ़ श्रीमती शिवकुमारी साहू – श्रीमती नंदकुमारी साहू