Raigarh News: रायगढ़ में 10वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, जूटमिल थाना क्षेत्र के केसला गांव की घटना
रायगढ़ टॉप न्यूज 08 सितंबर। जूटमिल थाना क्षेत्र के केसला गांव में रहने वाली एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अजय खड़िया की बेटी अनिशा खड़िया (17) की दो दिनों से तबीयत खराब थी। शनिवार की सुबह घर में नवाखाई को लेकर साफ-सफाई की जा रही थी। तभी किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजनों ने आराम करने कहा। इसके बाद लड़की सो गई। कुछ देर बाद जब उसके परिजनों ने उसे उठाया तो वह नहीं उठी और उसकी सांसे नहीं चल रही थी। ऐसे में उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार बच्ची के मुंह में छाला था। पास के मेडिकल दुकान से दवाई लाकर उसे खिलाया गया था। फिलहाल, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। अनिशा 10वीं की छात्रा थी और उसके पिता रोजी मजदूरी का काम करते हैं।