भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती शिव कुमारी साहू ने किया नामांकन दाखिल
सारंगढ़ टाइम्स विशेष..
जिला पंचायत चुनाव को लेकर आज नामांकन की अंतिम तिथि थी आज भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती शिव कुमारी साहू ने क्षेत्र क्रमांक 14 से नामांकन दाखिल किया। युवा नेत्री शिव कुमारी साहू ने अपने क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं की साथ नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि भाजपा नेत्री के जिला पंचायत क्षेत्र में गगोरी, धौराभांठा घो, बम्हनपुरी, टाटा, बिलासपुर, मुडपार स, चोरभट्ठी, मनपसार, धोबनी, ढनढनी, किसड़ा, अमोदी, मोहतरा न, गाताडिह, रायकोना, सोहागपुर, हरदी, सिहारजोर, धरजरा, पिपरडुला, खम्हरिया सहित कुल 20 ग्राम पंचायत शामिल है। भाजपा नेत्री शिव कुमारी साहू के नामांकन रैली में उक्त क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उत्साह के साथ शामिल हुए।
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने दी शुभकामनाएं
नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल एवं जिला कार्य समिति सदस्यों ने भाजपा नेत्री श्रीमती शिवकुमारी साहू को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीत की अग्रिम बधाईयां दी।
क्षेत्र में विकास की गंगा बहाना मेरी पहली प्राथमिकता- शिवकुमारी
भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी शिव कुमारी साहू ने सारंगढ़ टाइम्स से चर्चा की दौरान बताया कि हमारे जिला पंचायत क्षेत्र में विकास की गंगा बहाना मेरी पहली प्राथमिकता है। हमारे जिला पंचायत क्षेत्र में विकास के बहुत से कार्य ऐसे हैं जिनका होना अति आवश्यक है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास की गंगा बह सके, क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता मानकर ही मैं जनता का आशीर्वाद लेकर चुनाव लड़ रही हुँ। सारंगढ टाइम्स के माध्यम से हमारे क्षेत्र के सभी मतदाता बंधुओं को सादर प्रणाम प्रेषित करते हुए उनका वंदन करती हूं और उनके आशीर्वाद की आशा करती हूं।