बस्तर पर से परदा हटना जरूरी- भारत भुषण जोल्हे
पुर्व जनपद अघ्यक्ष, अधिवक्ता संघ के पुर्व अध्यक्ष एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मिलनसार भाजपा नेता भारत भुषण जोल्हे ने प्रेस के माध्यम से कहा कि मोदी सरकार में फिल्मों के माध्यम से जागरूकता लाने के प्रयास फिल्मकारों द्वारा किये गए हैं और काफी हद तक वो सफल भी हुए हैं। इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार ’द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह की जोड़ी ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म ’बस्तर’ की घोषणा की। निर्माताओं के अनुसार, ’बस्तर’ सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी और बड़े पर्दे पर पांच अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी। शाह के सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली आगामी फिल्म की घोषणा कंपनी के ट्विटर पेज पर की गई। कंपनी ने ट्वीट में लिखा, ’अपनी आगामी फिल्म ’बस्तर’ को पेश कर रहे हैं। एक और दिलचस्प सच्ची घटना को देखने के लिए तैयार हो जाइये, जो आपको स्तब्ध कर देगी। फिल्म के पोस्टर में घने जंगल के बीच धुएं के बादलों का चित्र है। इसमें नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला लाल झंडा भी दिख रहा है। फिल्म के पोस्टर में लिखा गया है कि फिल्म में जो खुलासे होंगे, वह देश को हिलाकर रख देंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह फिल्म भी अन्य राष्ट्रवादी फिल्मों की तरह जनता को जगाने का कार्य करेंगे। प्रदेश में जिस प्रकार से नक्सलवास पुनः पनपते जा रहा है वह किसी से छिपा नही है ऐसे में जनता को जगाने का कार्य यह फिल्म करेगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से वरिष्ठ एवं अनुभवी भाजपा नेता भारत भुषण जोल्हे के द्वारा कही गई।