
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में ‘‘ढाई लाख‘‘ की जनसंख्या वाले साहु समाज को मिलेगा जिला पंचायत में अवसर ?
सारंगढ़ टाईम्स.
जिला पंचायत चुनाव के बाद अब लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है कि आखिर किस चेहरे को जिला पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के तौर पर मौका मिलेगा। बरमकेला विकासखण्ड में चार में चार जिला पंचायत सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कि जिसमें तीन चेहरे पटेल अघरिया समाज के हैं, बिलाईगढ़ विकासखण्ड में एक और चेहरा अघरिया पटेल समाज से होने के कारण 14 जिला पंचायत सदस्यों वाले इस जिला की चार सीटों पर अघरिया पटेल समाज के चेहरों की बाहुलता है। ऐसे में सुत्रों का कहना है कि 14 में 4 सदस्य एक ही समाज का होने के कारण संभावना है कि इन्ही 4 में से किसी एक चेहरे पर पार्टी दांव लगा सकती है। इनके अलावा जो नाम बहुत प्रमुखता के साथ चल रहा है वह नाम है अनुसूचित जाति वर्ग से सर्वमान्य चेहरे डॉ. दिनेश लाल जांगडे। जिस प्रकार से लगातार सक्रियता के साथ डॉ. दिनेश लाल जांगडे ने 13000 वोटों के साथ जिला पंचायत में धमाकेदार जीत दर्ज की है उसके बाद से लगातार उनके नाम को लेकर चर्चाओं का दौर अपने चरम पर है। उनके नाम पर ज्यादा चर्चा होने का कारण सिर्फ उनकी जीत नही है। उनके नाम की चर्चा का मुल कारण विधानसभा में दोनो ही सीटों पर कांग्रेस विधायकों का होना भी है। गौरतलब है कि विधानसभा की दोनो ही सीटों पर कांग्रेस के विधायकों का कब्जा है। दोनो ही सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं ऐसे में डॉ. दिनेश लाल जांगडे को मौका मिलने की स्थिति में अनुसूचित जाति वर्ग के बड़े वोट बैंक का भी धु्रवीकरण होगा और भाजपा के पक्ष में अनुसूचित जाति वर्ग का झुकाव पहले से ज्यादा हो सकता है। सामाजिक समीकरण के आधार पर निर्णय लेने वाले भाजपा संगठन के लिए जिले के 2.5 लाख साहु समाज भी अध्यक्ष पद के दौड़ में मजबुती के साथ दिख रहा है। जिले में पटेल अघरिया और साहु समाज की भारी भरकम जनसंख्या किसी से छिपी नही है। भाजपा प्रदेश संगठन ने सामाजिक समीकरण को साधने के उद्देश्य से ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में भाजपा जिलाअध्यक्ष के पद पर ज्योति लाल पटेल को अध्यक्ष बनाया। पटेल समाज से संगठन जिला अध्यक्ष बनने के बाद जिले में ढाई लाख की जनसंख्या वाले साहु समाज को उम्मीद है कि जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर साहु समाज को महत्तव मिल सकता है।
शिवकुमारी साहु हो सकती हैं मजबुत चेहरा
14 जिला पंचायत सदस्य वाले सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बरकमेला के 4 मंे से 4 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। वहीं बिलाईगढ़ के 5 में से 4 में भाजपा और एक में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली। इस क्षेत्र में साहु समाज के दो चेहरों ने जीत दर्ज की है जिसमें से एक चेहरा कांग्रेस से श्रीमती सुशीला मारूति साहु है तो वहीं भाजपा से युवा नेत्री श्रीमती शिवकुमारी साहु का नाम है। युवा नेत्री शिवकुमारी साहु ने क्षेत्र क्रमांक 14 से शानदार जीत दर्ज की है और उनकी छवि निर्विवाद है। गौर करने र्योग्य बात है कि जिले में ढाई लाख से अधिक जनसंख्या वाले साहु समाज पर पार्टी ने नेतृत्व का मुहर लगा दिया तो शिवकुमारी साहु भाजपा से एकमात्र चेहरा होगी। शिवकुमारी साहु के पति अनिल साहु लगातार भाजपा में सक्रिय राजनितिज्ञ रहे हैं। हमेशा से राष्ट्रीय स्वयं सेवक के रूप में सेवा कार्य करने वाले अनिल साहु ने ग्राम पंचायत ढनढनी में पंच, उप सरपंच के दायित्व पर कार्य किया है। उसके बाद वर्ष 2019 में जनपद सभापति के रूप में बिलाईगढ़ जनपद पंचायत में अनिल साहु ने कार्य अनुभव है। यहां पर यह भी जानने योग्य बात है कि भाजपा नेता अनिल साहु ,वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृष्ण साहु के पुत्र हैं। रामकृष्ण साहु अपने राजनैतिक जीवन में सरपंच के तौर पर कार्य किया है, साथ ही साथ किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं। भाजपा पार्टी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करने वाली पार्टी है यहां पर सामाजिक समीकरण को बहुत ज्यादा महत्तव दिया जाता है। ऐसे में जिले के ढाई लाख साहु समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली शिवकुमारी साहु को पार्टी यदि मौका देती है तो वह सामाजिक समाकरण को लेकर एक जबरदस्त मास्टर स्ट्रोक हो सकता है।
क्या शिवकुमारी साहु को मिल पाएगा सामाजिक स्तर पर आर्शीवाद
सर्वविदित है कि प्रदेश में साहु समाज का अच्छा खासा वोट बैंक है। इसके साथ ही साथ इस जिले में भी साहु समाज की जनसंख्या ढाई लाख के आसपास है। जिले में भाजपा संगठन के जिला अध्यक्ष के तौर पर जब ज्योतिलाल पटेल की नियुक्ति की गई तो उस समय ज्योतिलाल के अलावा भी कई लोकप्रिय और प्रभावशाली चेहरे अध्यक्ष की दौड़ में थे किन्तु सामाजिक समीकरण के कारण ज्योति लाल पटेल को जिलाध्यक्ष बनाया गया। सुत्र बताते हैं कि जिले में ढाई लाख की जनसंख्या वाले साहु समाज के लिए इससे बेहतर अवसर शायद ही आ पाएगा। यदि सामाजिक चेहरों का आर्शीवाद युवा नेत्री शिवकुमारी साहु को मिलता है तो जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर दावेदारी मजबुत हो सकती है। बहरहाल अंतिम निर्णय तो संगठन को लेना है लेकिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर अघरिया पटेल समाज , अनुसूचित जाति वर्ग से डॉ. दिनेश लाल जांगडे और साहु समाज से भाजपा की युवा नेत्री शिवकुमारी साहु का नाम प्रमुखता के साथ आगे आ रहा है। सामाजिक सामंजस्य के आधार पर फैसले लेने वाले संगठन आखिर किस चेहरे को मौका देगी यह भविष्य के गर्भ में है।
पार्टी और समाज का आर्शीवाद मिलता रहे – शिवकुमारी साहु
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल की टीम ने जब जिला पंचायत सदस्य और युवा नेत्री शिवकुमारी साहु से इस मामले में चर्चा कि तो उन्होने कहा कि मैं पार्टी की एक साधारण कार्यकर्ता हुं, हमेशा पार्टी के लिए कार्य किया है। पार्टी और हमारे समाज के वरिष्ठों सहित सम्पुर्ण क्षेत्रवासियों का आर्शीवाद मिलता रहे यही कामना करती हुं। जिला पंचायत में मिली हुई जीत भी मेरे सभी वरिष्ठों और कार्यकर्ताओं व सहयोगियों के कारण मिली हुई है। पार्टी भविष्य में जो भी दायित्व प्रदान करेगी उन सब पर पुरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगी।