कद्दावर नेता डॉ दिनेश जांगड़े ने किया नामांकन दाखिल
सारंगढ़ टाइम्स विशेष…
जिला पंचायत चुनाव को लेकर आज 3 फरवरी को विधानसभा चुनाव में बिलाईगढ़ क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रहे डॉक्टर दिनेश जांगड़े ने अपने लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल किया। डॉ दिनेश जांगड़े ने क्षेत्र क्रमांक 13 से नामांकन दाखिल किया। अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले डॉक्टर दिनेश जांगड़े ने नामांकन दाखिल कर जनसेवा करने के प्रण को पुनः गतिमान किया है।
प्रदेश में भाजपा की सरकार आने की बाद से ही लगातार डॉक्टर दिनेश जांगड़े जनहित के कार्य करते रहे हैं एवं अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश स्तर से भी लगातार प्रयासरत रहे हैं. डॉ दिनेश लाल जांगडे नें बीते 1 साल में अपने विधानसभा क्षेत्र के बहुत से ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी कार्य स्वीकृत करवाएं हैं।
अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत डॉ दिनेश जांगड़े ने आज क्षेत्र क्रमांक 13 से नामांकन दाखिल किया उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने दी शुभकामनाएं
नामांकन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
क्षेत्र का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता – डॉ दिनेश लाल
नामांकन के पश्चात जब सारंगढ़ टाइम्स की टीम ने डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े से चर्चा किया तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। जनता के लिए कार्य करने की जो इच्छा है वह सदैव आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा देती है। देश में माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार है और उनके बताएं मार्ग पर चलकर प्रदेश भी तरक्की कर रहा है प्रदेश में माननीय विष्णु देव साय की सरकार जिसे सुशासन की सरकार भी कहा जाने लगा है उनकी दूरदर्शिता से हमारे क्षेत्र वासियों को आने वाले समय में बहुत लाभ होने वाला है। सारंगढ़ टाइम्स के माध्यम से मैं हमारे क्षेत्र की जनता को सादर प्रणाम प्रेषित करता हूं और सभी से निवेदन करता हूं कि देश में मोदी प्रदेश में माननीय विष्णु देव साय जी और जिला पंचायत स्तर में भी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों को आशीर्वाद प्रदान करें ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार के दम पर हम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकें।