लक्ष्मी साहू नें किया नामांकन दाखिल….नामांकन के साथ ही जन समर्थन मिल रहा लगातार.
बिलाईगढ़ विधानसभा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा प्रत्यासी श्रीमती लक्ष्मी साहू आज नामांकन दाखिल के आखरी दिन 35 गाड़ियों में अपने समर्थकों के साथ नामांकन रैली निकालकर जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुँचा जहाँ जिला पंचायत सदस्य का नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले लक्ष्मी साहू देवसागर मंदिर पहुँचकर जेवरादाई माता की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद ली।
वहीं लक्ष्मी साहू नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू हुये उन्होंने कहाकि क्षेत्र और क्षेत्र के जनताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की प्रयास करूंगी। साथ ही क्षेत्र की विकास और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने काम करूंगी।
नामांकन रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता और उनके समर्थक सामिल हुये।
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल नें दी शुभकामनाएं
नामांकन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति लाल पटेल ने लक्ष्मी साहू को शुभकामनाएं प्रेषित की। गौर करने योग्य बात है की लक्ष्मी साहू लगातार राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती रही है और भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय पदाधिकारी भी है। लक्ष्मी साहू की नामांकन से जहां कार्यकर्ताओं में अच्छा खासा जोश खरोश है तो वही जिला पंचायत क्षेत्र में भी उनको लेकर काफी उत्साह का माहौल है।