सारंगढ़ के कलेक्टोरेट परिसर के पास स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात जवान ने किया 3 राऊंड फायरिंग, मचा हड़कंप!
आरक्षक चंद्रपाल बर्मन ने किया एसएलएआर
रायफल से किया 3 राऊंड फायरिंग
मोबाईल पर बातचीत करते हुए अचानक किया
फायरिंग
आरोपी पुलिस जवान के खिलाफ बीएनएस 110
के तहत अपराध दर्ज,
कलेक्ट्रेट परिसर और स्ट्रांग रूम आपस में लगा
हुआ,
पंचायत चुनाव के नामांकन के दौर के बीच
फायरिंग से मचा हड़कंप?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कलेक्टोरेट परिसर से सटा हुआ ईव्हीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात पुलिस आरक्षक चंद्रपाल बर्मन ने अपने एसएलआर राईफल बट नम्बर 217 से 3 राऊंड़ फायर करके कलेक्टोरेट में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक क्र 151 चन्द्रपाल बर्मन को डयूटी पर तैनात किया गया था जो डयूटी दौरान स्ट्रांग रूम मंडी परिसर में करीबन सुबह 11.00 बजे अपने मोबाईल पर बातचीत करते हुए अचानक आक्रोशित होकर एसएलआर राईफलसे 03 राउड फायर कर दिया। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी आरक्षक चंद्रपाल बर्मन के खिलाफ बीएनएस की धारा 110 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुंदराम रत्नेश रक्षित केन्द्र सारंगढ में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है वह वर्तमान में स्ट्रांग रूम मण्डीं परिसर सारंगढ में गार्ड कमाण्डर के रूप में तैनात है उसके साथ आरक्षक क्र 290 रामनारायण चौहान, आरक्षक क्र 316 अनिल कोशले ,आरक्षक क्र 168 राकेश चन्द्रा, आरक्षक क्र 151 चन्द्रपाल बर्मन का ड्युटी द्वारा लगायी जाती थी कि आज दिनांक 01.02.2025 के प्रात: 6 से 12 बजे तक आरक्षक क्र 151 चन्द्रपाल बर्मन को डयूटी पर तैनात किया गया था जो डयूटी दौरान स्ट्रांग रूम मंडी परिसर में करीबन सुबह 11.00 बजे अपने मोबाईल पर बातचीत करते हुए अचानक अक्रोशित होकर एसएलआर राईफल बट नम्बर 217 से 03 राउंड फायर कर दिया। जिसे वहां उपस्थित आरक्षक क्रमांक 316 अनिल कोशले द्वारा उसे फायरिंग करने से मना करते हुए उसके राईफल को अपने पास रख लिया । उक्त आरक्षक के द्वारा यह जानते हुए की रायफल से फायर करने पर किसी की भी जान जा सकती थी उसके बावजुद भी आरक्षक के द्वारा अपने सर्विस रायफल से 3 राउड फायर किया गया है ।
इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी आरक्षक चंद्रपाल बर्मन के खिलाफ बीएनएस की धारा 110 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आपस में लगा हुआ कलेक्ट्रेट परिसर और स्ट्रांग रूम सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का कलेक्टोरेट मंडी परिसर के पास स्थित मंगल भवन को बनाया गया है। वही मंडी परिसर में ही चुनाव संबंधी स्ट्रांग रूम जहा ईव्हीएम मशीन और मतगणना स्थल आदि का निमार्ण कराया गया है। दोनो परिसर लगभग जुड़े हुए है तथा चुनाव के समय ज्यादात्तर कार्य यही पर संपन्न होते है। ऐसे में पंचायत चुनाव के लिये कलेक्टोरेट परिसर में नामांकन फार्म जमा करने को लेकर लोगो का अभी भीड़ चल रहा है और कलेक्टोरेट परिसर से
लगा हुआ परिसर मे ही स्ट्रांग रूम स्थापित है। वही की सुरक्षा के लिये तैनात पुलिस जवान के द्वारा अपने एसएलआर रायफल से 3 राऊंड़ फायरिंग करने से कलेक्टोरेट परिसर में हड़कंप मच गया। निर्वाचन अधिकारियो के द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे उसी समय 3 राऊंड़ फायरिंग की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। बीएनएस की धारा 110 यानि गैर-ईरादतन हत्या का प्रयास का मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 110 गैर-इरादतन हत्या के प्रयास के अपराध से संबंधित है। यह धारा उस व्यक्ति को दंडित करती है जो जानबूझकर या जानते हुए ऐसे कार्य करता है जिसके परिणामस्वरूप किसी अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। सरल भाषा में, गैर-इरादतन हत्या के प्रयास का अर्थ है जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की हत्या करने का इरादा नहीं रखता है, लेकिन द्वारा किए गए कार्य ऐसे होते हैं कि वे किसी की मृत्यु का कारण बन सकते हैं। इसलिए BNS धारा 110 के अनुसार गैर-इरादतन हत्या का प्रयास तब होता है। जब कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी की हत्या करने का इरादा नहीं रखता है, लेकिन वह जानता है, कि उसके द्वारा किए गए कार्य से किसी को चोट लग सकती है या उसकी जान जा सकती है। फिर भी उसने सावधानी बरतने में लापरवाही की और उसके कार्य के कारण ही किसी को नुकसान पहुंचा।