नगर पंचायत भटगांव कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न : सूरज गुप्ता
मुख्य अतिथि भुवन मिश्रा एवं भटगांव चुनाव प्रभारी सूरज गुप्ता ने किया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित
सारंगढ़/भटगांव : नगरीय निकाय चुनाओं के मद्देनज़र नगर पंचायत भटगांव में कार्यकर्त्ता सम्मेलन कार्यक्रम स्थानीय भटगांव के केशरवानी भवन में संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में जिले से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मुख्य वक्ता के रूप में भुवन लाल मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वार्डों में उतर प्रत्याशियों के लिए वोट माँगने के लिए अपील किया साथ ही भाजपा के जनकल्याण कारी नितिओं को अवगत करा कर जनता से अपने हक़ में वोट माँगने कार्यकर्ताओ को निर्देश दिया।
यही समय है सही समय है : सूरज गुप्ता
नगर पंचायत भटगांव में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए चुनाव प्रभारी के रूप में पहुंचे सूरज गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारा को याद दिलाते हुए कहा की यही समय है सही समय है देश एवं राज्य में भाजपा की सरकार है एवं ये समय है की नगर भटगांव के विकास के राज्य की मजबूत सरकार का साथ देते हुए नगर में भी भाजपा को ही वोट दें एवं नगर भटगांव में भाजपा के अध्यक्ष एवं पार्षदों को जिताएं। जिससे नगर पंचायत भटगांव का चाहुमुखी विकास हो सके।उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भुवन मिश्रा, चुनाव प्रभारी सूरज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष धीरज सिँह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा, महामंत्री गण फूलचंद जायसवाल ,श्याम लाल साहू , रामकुमार केसरवानी, टाइगर कुर्रे, संजीव साहू, सुमंत सोनी,रामकृपाल, तुलसी आदित्य,रविंद्र सिँह, भुवनेश्वर आदित्य,राजू केसरवानी,सोमनाथ केसरवानी, ओमी यादव, नेगिराम आदित्य, पुनीराम कुर्रे, गौरी शंकर,
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी विक्रम कुर्रे,
वार्ड पार्षदों में क्रमशः प्रत्याशी अशोक साहू, रामलाल साहू, ज्योति सारथी, लीलाधर वैष्णव, सुरेश रघु, प्रदीप देवांगन, पुरषोत्तम साहू, रेवती पटेल, राजेश सिदार, सलीमा रिजवी, रम्भा देवी आदित्य,मनोहर टंडन, उमा यादव, श्रीराम हिरवानी, संतोष कुर्रे एवं नगर के सभी ज्येष्ठ सेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।