जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

डोंगरीपाली पुलिस ने पिकप वाहन की ट्राली में बने गुप्त चेम्बर में छुपा कर ले जा रहे 90 किलोग्राम गांजा किया बरामद, गांजा का बाजार मूल्य 18 लाख रूपये,

डोंगरीपाली पुलिस ने पिकप वाहन की ट्राली में बने गुप्त चेम्बर में छुपा कर ले जा रहे 90 किलोग्राम गांजा किया बरामद, गांजा का बाजार मूल्य 18 लाख रूपये,

डोंगरीपाली पुलिस ने पिकप वाहन की ट्राली में बने गुप्त चेम्बर में छुपा कर ले जा रहे 90
किलोग्राम गांजा किया बरामद, गांजा का बाजार मूल्य 18 लाख रूपये,

 

गांजा तस्करी का प्रयास विफल,
बोलेरो पिकअप का वाहन चालक हुआ फरार,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के डोंगरीपाली पुलिस थाना को 18 लाख रूपये के कीमती 90 किलोग्राम गांजा को बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई। किन्तु बोलेरो पिकअप के वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन सीजी 04 एन.ए. 2955 के अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डोंगरीपाली पुलिस को दिनांक 16/01/2025 को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि कि एक सफेद रंग के बोलेरो पिकप एफ.बी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 में सवार व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला उडीसा से
बरमकेला की ओर जाने वाला है। कि सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम लेन्धरजोरी, सोहेला बरमकेला मेन रोड के पास पंहुंचकर घेराबंदी किया जहा कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग के बोलेरो पिकप एफ.बी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 में सवार चालक सोहेला उडिसा की ओर से आया जिसे ग्राम लेन्धरजोरी, सोहेला बरमकेला मेन रोड के पास घेराबंदी कर रोकने का पूर्ण प्रयास किया गया

जो बोलेरो पिकप एफबी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 का चालक वाहन को तेजी एवं बल पूर्वक अपनी गाड़ी को भगाते हुये ग्राम लेन्धरजोरी कोसाबाडी के बीच कच्ची रास्ता जंगल में वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। जंगल में घुसकर मौके से भागे आरोपी का पतासाजी किया कोई पता नहीं चला जो मौके पर फरारी पचनामा तैयार किया गया बाद पकडे गये बोलेरो पिकप एफ.बी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 का गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया। बोलेरो पिकप एफबी वाहन की ट्राली में बने गुप्त चेम्बर में रखा हुआ 87 पैकेट एवं एक लाल रंग के बैग के अंदर रखा 02 बड़ा पैकेट तथा 03 छोटा पैकेट फुल 05 पैकेट जुमला 92 पैकेट संदिग्ध गांजा जैसा मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला वाहन के सीट पीछे कुछ कागजात जिसमें मोबाईल नम्बर तथा नाम लिखा हुआ मिला। कुल जुमला 92 पैकेट में कुल 90 किलो 05 ग्राम खाकी रंग के टेप झिल्ली समेत कीमती करीबन 1800000रू (अठारह लाख रू.) का होना पाया गया।

अज्ञात आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग बोलेरो पिकप एफ.बी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 कीमती करीबन 600000/ (छः लाख रू.) तथा वाहन अंदर पाया गया नाम नम्बर लिखा कागज को एनडीपीएस एक्ट के तहत गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं मौके पर देहाती नालसी 0/2025 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button