
जंगली जानवरों का शिकार करते हुए 5 शिकारी रंगे हाथ पकड़ाया
गिरौदपुरी वन अमलों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त की जा रही है इसी दौरान 9 नवंबर को रात्रि 9 .30 बजे अर्जुनी परिक्षेत्र अंतर्गत वन क्षेत्र में गश्ती टीम द्वारा कुछ लोगो को जंगल तरफ जाते देख गया ।

गश्ती टीम द्वारा उनका पीछा किया और जंगल में छिपकर उनको पकड़ने के लिए घात लगाकर बैठे रहे सुबह तड़के करीब 4 बजे शिकार के लिए 5 आरोपियों को वन विभाग द्वारा धर दबोचा गया जिसमे मुख्य शिकारी कमल सिंह ग्राम गांजरडीह है
जो पूर्व में भी वन्यप्राणी के शिकार केस मे जेल भेजा जा चुका है और जमानत पर बाहर आकर पुनः शिकार की घटनाओं को अंजाम देता है उक्त व्यक्ति आदतन शिकारी है एवं अन्य 4 आरोपी कुंजराम विश्वकर्मा ग्राम करमेल कुबेर सिंह भोई ग्राम करमेल चैनू राम भोई ग्राम करमेल युधिष्ठिर भोई ग्राम करमेल है इनके पास से शिकार सामग्री करीब 6.7 किलो ग्राम जी आई तार एवं सेट्रिंग तार जप्त किया गया जिसे जंगल में फैलाकर लकड़ी की खुटी लगाकर 11000 बोल्ट के विद्युत खंबे में कनेक्सन करके वन्य प्राणी के शिकार को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे
उपरोक्त गश्ती में गोविंद राम निषाद वन रक्षक परिसर रक्षी गांजरडीह सनद यादव भानु प्रसाद केवट तुलाराम मनोहर सुरक्षा श्रमिक शामिल थे इसके साथ ही 2दिन पूर्व ही वन विभाग की टीम द्वारा गंजारडीह और सरायपाली के आस पास के गांव में बाघ एवं वन्यप्राणी विचरण के संबंध में मुनादी कराया गया था
और ग्रामीणों को समझाइश दिया गया था की वन क्षेत्र में न जावे उसके बाद भी शिकारियों द्वारा वन्य प्राणी के शिकार करने का प्रयास किया गया हालंकि वन विभाग की टीम ने शिकार होने के पूर्व ही शिकारियों को धर दबोचा इसके पूर्व सोनाखान परिक्षेत्र के भुसडीपाली बिट मे 2 बंदूकधारी शिकारियों को शिकार के पूर्व ही उन्हें पकड़ लिया गया उक्त शिकार मे संलिप्त 5 शिकारियों के विरुद्ध नियमानुशार वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया