सारंगढ़ में सरपंच पति की बर्बरता! सचिव को सड़क पर मारे थप्पड़, जानिए क्या था मामला?
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला में, झनकपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच पति ने सचिव के साथ मारपीट की है, जिसके पीछे अवैध वसूली का मामला बताया जा रहा है। सचिव ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है और सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार, मनोज नायक, जो पहले ग्राम पंचायत के सरपंच रहे, ने अपने कार्यकाल के दौरान घरेलू शौचालयों के निर्माण के लिए 14वें वित्त आयोग और SBM मद से 128 नाग का कारण बताया। हर शौचालय के लिए 12 हजार रुपये मिलने की बात कही गई है, जिससे कुल राशि 15.36 लाख होनी चाहिए। लेकिन, पूर्व सरपंच ने 1871141 रुपये निकाल लिए हैं, जो शौचालय निर्माण के लिए थे।
इस कसरत में 335141 रुपये अधिक लिए गए हैं। इसके बावजूद, सरपंच पति ने शौचालयों के निर्माण को लेकर अधिक पैसे की मांग की। जब सचिव ने मांग पूरी नहीं की, तो सरपंच पति ने पंचायत निर्वाचन मतदाता सूची के बहाने सचिव के साथ मारपीट की।
ग्राम पंचायत झनकपुर में मतदाता सूची में बदलाव के लिए आपत्ति दर्ज कराने का काम उच्च अधिकारी अर्चना चौधरी को सौंपा गया है। उन्होंने इसके लिए दावा आपत्ति फॉर्म भी लिया है, और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बरमकेला ने भी आपत्तियों का निपटारा किया है। उसी दौरान, मनोज नायक और रमेश नायक ने पंचायत सचिव के साथ जबरदस्ती की। उन्होंने पंचायत भवन के बाहर सड़क पर कई लोगों के सामने सचिव को मजबूरन चार-पांच थप्पड़ मारे, और यह सब सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। सचिव ने इस बारे में सरिया थाना में लिखित शिकायत की है। अब इंतज़ार है कि क्या सचिव को न्याय मिलेगा।