गमछा से गला घोंटकर हत्या करने का आरोपी पति जेल दाखिल
सक्ती,
मामूली घरेलू विवाद पर आवेश में आकर गमछा से अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी पति को जैजैपुर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये जैजैपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई ने अरविन्द तिवारी को बताया कि सूचक मनोज कुमार टंडन अपनी पत्नी मृतिका ममता कुमारी टंडन ( 21 वर्षीया) को मृत अवस्था में सीएचसी जैजैपुर उपचार हेतु लाया था , डाक्टर द्वारा मृतिका को चेक कर उसके मृत्यु की सूचना मेमो के माध्यम से थाना जैजैपुर को प्राप्त हुआ।
सूचना प्राप्त होने पर अस्पताली तहर्रीर पर मर्ग कायम किया जाकर पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया। उक्त घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल (रापुसे.) और मनीष कुंवर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती के द्वारा त्चरित कार्यवाही करने निर्देशित किये जाने पर तथा मृतिका के नवविवाहिता एवं संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही की गयी।
मृतिका के शव का पीएम डाक्टर के टीम से कराया गया , मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति की होना लेख करने पर उक्त घटना की सूचना मर्ग जांच उपरांत वर्णित अपराध धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मृतिका के पति मनोज कुमार टंडन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पति – पत्नी के बीच मामूली घरेलू विवाद पर आवेश में आकर गमछा से अपनी पत्नी के गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया गया है। अपराध धारा की घटना घटित करना पाये जाने पर जैजैपुर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही मेें थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई एवं जैजैपुर थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी – मनोज कुमार टंडन पिता पन्ना लाल टंडन उम्र 23 वर्ष निवासी – सलनी , थाना – जैजैपुर , जिला – सक्ती (छत्तीसगढ़)