जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा का सारंगढ़ दौरा को प्रशासन ने बनाया “गोपनीय”? प्रभारी मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना भवन का किया लोकापर्ण

जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा का सारंगढ़ दौरा को प्रशासन ने बनाया “गोपनीय”? प्रभारी मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना भवन का किया लोकापर्ण

जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा का सारंगढ़ दौरा को प्रशासन ने बनाया “गोपनीय”?
प्रभारी मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना भवन का किया
लोकापर्ण

आम जनता को नही दिया कोई पूर्व सूचना और ना ही कोई जानकारी?
आखिर क्यों गोपनीय रखा गया राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का दौरा?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री तथा सारंगढ़ जिला के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा आज शाम को सारंगढ़ आये और महिला और बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय का लोकापर्ण किये। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा के इस दौरे की जानकारी आखिर क्यों आम जनता तथा मिडिया  को नही दिया गया? यह समझ से परें है? लाखो रूपये के लागत से बने भवन का लोकापर्ण
आयोजन को आखिर क्यो गोपनीय रखा गया? यह समझ से परे है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में प्रदेश के राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्रीB टंकराम वर्मा का शासकीय दौरा मे बरती गई गोपनीयता को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। शाम 5 बजे सारंगढ मे महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना भवन के लोकापर्ण का
आयोजन प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा के करकमलो से संपन्न हुआ। किन्तु परंपरा अनुसार उनके आगमन के पूर्व सूचना जनप्रतिनिधियो सहित आम जनतो को भी विभिन्न माध्यमो से सूचित किया जाता रहा है लेकिन आज के आयोजन मे ऐसा नही दिखा। जिले के प्रभारी मंत्री
तथा प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा जो कि सरल और सज्जन व्यवहार के मंत्री तथा रामभक्त के रूप मे पूरे प्रदेश में विख्यात है उनके आगमन को इतना गोपनीय आखिर क्यों रखा गया। मिडिया को भी प्रभारी मंत्री के आयोजन की जानकारी महज चंद मिनट के पूर्व
सोशल मिडिया के माध्यम से दिया गया। वही इस संबंध में पूर्व दिवस से दिये जाने वाला जानकारी का अभाव भी दिखा। आज सारंगढ़ के दौरे पर रहे राजस्व तथा सारंगढ़-बिलाईगढ जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना भवन का लोकापर्ण किया वही शाम को जिला भाजपा के बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

किन्तु उनके इस शासकीय दौरे एवं शासकीय भवन के लोकापर्ण को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कोई आमंत्रण पत्र तक नही वितरित कराया गया और ना ही पत्रकारो को भी इस आयोजन की सूचना प्रदान किया गया। आखिर क्यो बेहद गोपनीय रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना भवन का लोकापर्ण कराया गया? यह सोचनीय बात हो गया है। नया जिला बना सारंगढ़-बिलाईगढ में ऐसा कभी नही हुआ है कि प्रभारी मंत्री के आगमन की सूचना जिला प्रशासन के अधिकारी तथा चंद जनप्रतिनिधि को ही बताये। कलेक्टर धर्मेश साहू प्रभारी मंत्री के आयोजनो को लेकर स्वयं ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते थे। किन्तु आज के आयोजन को लेकर “गोपनीयता” समझ से बाहर है। जिला प्रशासन को करनी होगी व्यवस्था में सुधार?

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में विभिन्न शासकीय विभागो के बीच समन्यवय का अभाव साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। प्रभारी मंत्री के आगमन की सूचना और उनके आगमन की पुष्टि करने के लिये कोई जिम्मेदार अधिकारी तैयार नही थे। शासकीय भवन के लोकापर्ण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा का मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहने के आयोजन को आखिर क्यो गोपनीय रखा गया? यह भी जांच का विषय है। आम तौर पर शासकीय भवनो का लोकापर्ण तथा माननीय मंत्री के आयोजन को आम जनता के बीच ले जानकारी अब तक प्रशासन देता आया है। किन्तु आज के आयोजन को लेकर बरती गई लापरवाही कई सवालो कोजन्म दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button