
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में बेधड़क दौड़ रहीं ओवरलोड गाड़ियां? जिम्मेदार विभाग पर उठ रहे सवाल!

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों—बरमकेला, सरिया—में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन सड़कों पर 24 घंटे बड़े-बड़े ट्रक बेधड़क दौड़ रहे हैं, जिनमें से कई बिना रॉयटी के ही परिवहन कर रहे हैं। स्थिति यह है कि बरमकेला क्षेत्र में गिट्टी परिवहन खुलेआम हो रहा है, जहां उड़ीसा के बरपाली की ओर बड़ी मात्रा में गिट्टी ले जाई जा रही है, लेकिन इसकी जांच या रोकथाम कहीं नजर नहीं आती।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि परिवहन विभाग के अधिकारी शायद ही कभी क्षेत्र में दिखते हैं। लोगों को सुनने में आया है कि अधिकारी महीनों में केवल एक बार फील्ड में आते हैं, वह भी अपनी इच्छा के अनुसार। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि अधिकारी जनता की सेवा कर रहे हैं या फिर केवल कुछ बड़े लोगों की मदद में लगे हुए हैं। ओवरलोड गाड़ियों की वजह से जहां सड़कों की हालत बिगड़ रही है, वहीं दूसरी ओर आम जनता की सुरक्षा भी जोखिम में पड़ रही है। कई बार तेज रफ्तार से दौड़ती भारी गाड़ियां दुर्घटनाओं का कारण भी बनती हैं,
लेकिन कार्रवाई न होने से परिवहन माफिया के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों का कहना है
कि लगातार शिकायतों के बावजूद न तो ओवरलोडिंग पर रोक लग रही है और न ही बिना रॉयटी के चलने वाले ट्रकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई दिखाई देती है। सारंगढ़-बिलाईगढ़, सरिया और बरमकेला के लोग अब मांग कर रहे हैं कि परिवहन विभाग नियमित रूप से मोर्चाबंदी करे, क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट बढ़ाए और अवैध परिवहन पर तत्काल रोक लगाए। अधिकारियों की उदासीनता और कार्रवाई के अभाव ने जनमानस में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। जनता सवाल कर रही है—आखिर नियमों का पालन कौन करवाएगा और सड़कें सुरक्षित कब होंगी?



