खेत में काम करने के दौरान बिगड़ा पड़ा 20 लाख रूपये के जेसीबी को रात को असामाजिक तत्वो ने किया आग के हवाले
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सलिहा थाना क्षेत्र की घटना,
ग्राम कौहाजुनवानी में हुआ घटना
अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सारंगढ़-बिलाईगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सलिहा थानार्न्तगत ग्राम ग्राम कौहाजुनवानी में दिलीप यादव के खेत मे ख़ड़ा जेसीबी को रात को अज्ञात तत्वो ने आग के हवाले कर दिया। 20 लाख रूपये के कीमती जेसीबी के इस आगजनी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ सहिला थाना में बीएनएस 326 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्र चौधरी पिता संतराम चौधरी उम्र 41 साल ग्राम पैता पोस्ट नवगढी थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी है उन्होने बताया कि उसने सन् 2019 में JCB 3DX पीला कलर क्रमांक CG06-GN-7552 रायपुर से 28 लाख रूपये में खरीदा था,
जिसको वह अपने भांजा खेमसागर पटेल को दिया था, उक्त JCB को दिनांक 13.11.24 को उसका भांजा दिलीप यादव का खेत ग्राम कौहाजुनवानी में खेत सुधरवाने का काम करा रहा था, दिनांक 13.11.24 से 20.11.24 शाम 05/30 बजे तक कृषि कार्य चल रहा था, JCB को टीकाराम चौधरी साकिन पैता तथा अरविंद पात्र चला रहे थे, दिनांक 20.11.24 को JCB मशीन खराब होने से दोनो ड्रायवर दिलीप यादव के खेत में छोडकर अपने अपने घर चले गये दिनांक 21.11.24 को सुबह 08/00 बजे पता चला कि मेरे JCB मशीन CG06-GN-7552 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाकर JCB मशीन को नष्ट कर दिया है, जिससे मेरे 20 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। आगजनी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ सहिला थाना में बीएनएस 326 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।