
28 करोड़ की लागत से बनने वाली हरदी-सारंगढ़-दानसरा नेशनल हाईवे रोड़ अधर
में !
रोड़ का ठेका लेने वाले ठेकेदार से आज तक अनुबंध नही?
नेशनल हाईवे विभाग स्वयं परेशान हो गया?
ठेकेदार ने लिया है 34 प्रतिशत बिलोव में ठेका,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
नेशनल हाईवे रोड़ के निमार्ण के मामले में सारंगढ़ का दुर्भाग्य पीछा नही छोड़ रहा है। वर्षो तक जर्जर सड़क को झेलने वाले सारंगढ़ अंचलवासियो को जब रोड़ के पुर्ननिमार्ण की सौगात मिलती है तो ऐसे ठेकेदार मिल जाते है जो कि काम नही करना चाहते है और क्षेत्र मे रोड़ को और भी जर्जर बना देते है। ऐसा ही मामला हरदी-सारंगढ़-दानसरा तक के 13 किलोमीटर लंबी रोड़ का है। 28 करोड़ की लागत से बनने वाले रोड़ को निविदा प्रक्रिया मे 34 प्रतिशत बिलोव मे ठेकेदार सुभाष अग्रवाल ने ले लिया है किन्तु अनुबंध करने और वर्क आर्डर आदि के कार्यवाही के लिये एनएच विभाग लगातार ठेकेदार से संपर्क कर रहा है किन्तु दो माह होने को जा रहा है अभी
तक कार्यवाही आगे नही बढ़ रही है। ऐसे मे हरदी-सारंगढ़-दानसरा नेशनल हाईवे रोड़ का मामला अधर में लटकते दिख रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से सारंगढ़ होकर सरायपाली के लिये 90 किलोमीटर लंबी सड़क को 2016 में 496 करोड़ रूपये मे ठेका एरा कंपनी को दिया गया था किन्तु कंपनी काम छोड़कर फरार हो गई।
वही इस रोड़ के लिये हरदी के पास से मानिकपुर दानसरा के पास बाईपास रोड़ का निमार्ण किया गया है जिसके कारण से हरदी से सारंगढ़ शहर और दानसरा तक के लिये जर्जर रोड़ की पुर्ननिमार्ण की स्वीकृति का लंबे समय से इंतजार था। सारंगढ़ का जिला मुख्यालय बनने के बाद से ही इस रोड़ को लेकर लगातार मांग किया जा रहा था जिसके बाद जुलाई 2024 मे नेशनल हाईवे विभाग के द्वारा इस मार्ग के लिये 28 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए निविदा जारी किया गया। बताया जा रहा है कि जुलाई माह में ही निविदा का प्रोसेस जारी कर दिया गया था ताकि वर्षाकाल के तत्काल बाद इस जर्जर रोड़ का निमार्ण कार्य प्रारंभ कर दिया जाये। किन्तु दुर्भाग्य ने सारंगढ़ का पीछा यहा पर भी नही छोड़ा और हरदी-सारंगढ़-दानसरा के लिये 13 किलोमीटर लंबी सड़क का 28 करोड़ रूपये का प्रस्तावित व्यय का ठेका को सुभाष अग्रवाल के द्वारा लिया गया। लगभग 34 प्रतिशत बिलोव में लिया गया इस ठेका के बाद आजतक ठेकेदार आगे की कार्यवाही के लिये सरकारी विभाग के संपर्क से दूर है।
सूत्रो की माने तो नेशनल हाईवे विभाग ठेकेदार के पास निविदा स्वीकृति होने के उपरांत अनुबंध और बिलोव की राशी जमा कर कार्यादेश प्रदान करने के लिये कई बार संपर्क कर लिया किन्तु ठेकेदार के पास किसी भी प्रकार से कोई संपर्क नही हो पा रहा है। जिसके कारण से हरदी-सारंगढ़-दानसरा रोड़ का पुर्ननिमार्ण अधर में अटकते दिख रहा है। 28 करोड़ में 10 मीटर चौड़ा बनना था यह सड़क सारंगढ़ के रायगढ़ रोड़ में सारंगढ़ से हरदी तक की 7 किलोमीटर लंबी सड़क से अंचलवासी बेहत परेशान हो गये है। वर्तमान में यह सड़क महज 7 मीटर चौड़ी है और डामरीकरण रोड़ से बगल की पटरी के बीच लगभग एक फीट से अधिक गहरा गड्ढ़ा हो गया था। वही इस सड़क पर भारी वाहनो के साथ आवागमन करना खतरानाक था। वही सारंगढ़ से दानसरा तक की 6 किलोमीटर लंबी सड़क भी बद से बदत्तर स्थिति में पहुंच गया है। वर्षाकाल मे इन दोनो सड़को पर आवागमन करना काफी खतरनाक हो गया है। इसके अलावा सारंगढ़ शहर के भीतर की सड़क भी अतिक्रमण की चपेट मे आ चुकी है तथा सड़क पर पानी जमाव होता है। 2016 मे नेशनल हाईव का निमार्ण प्रारंभ होने तथा बाईपास रोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद से ही इस हरदी-सारंगढ़-दानसरा तक की सड़क को उपेक्षित छोड़ दिया गया था। लगभग 8 साल बाद सरकार को इस सड़क की सुध आई और अब इस सड़क के निमार्ण के लिये 28 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान किया है। बताया जा रहा है कि इस सड़क को अब 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाया जायेगा और नगर पालिका क्षेत्र में नाली का निमार्ण भी किया जायेगा। वही शहर के भीतर सड़क को चौड़ी करने के लिये दुकानो के पास अवैध रूप से बनाया गया पोर्च को हटाया जायेगा और कई स्थानो पर पुलिया कल्वर्ट भी बनाया जायेगा। किन्तु दुर्भाग्य ने यहा पर भी पीछा नही छोड़ा और अब ठेकेदार काम शुरू होने के पहले ही कम दर मे डाला गया निविदा को लेकर काम करने से दूर भाग रहा है।