
सारंगढ तहसील के पटवारी संघ ने डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का बहिष्कार का लिया निर्णय डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य में पटवारियों पर किये गए कार्यवाही को पटवारी संघ ने अनुचित ठहराया, निलंबित पटवारियो का निलंबन को निरस्त करने की मांग,
कलेक्टर ने किया था तीन पटवारियो को निलंबित और 9 को दिया था कारण बताओ नोटिस,
फिर एक बार कलेक्टर के आदेश के खिलाफ पटवारी संघ मैदान में,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ तहसील के कुछ पटवारियो के द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे (पॉयलट प्रोजेक्ट) में लापरवाही बरता गया जिसके कारण से बीते दिनो कलेक्टर ने तीन पटवारियो को निलंबित कर दिया और 9 पटवारियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसके बाद से पटवारियो मे हड़कंप मचा हुआ है। वही आज पटवारी संघ ने ऐलान किया है कि निलंबित पटवारियो के बहाल नही करने तक डिजिटल क्राप सर्वे कार्य का सारंगढ़ तहसील के पटवारियो के द्वारा बहिष्कार किया जायेगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ पटवारी संघ के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया जिसमें लिखा है कि शासन की योजना डिजिटल क्रॉप सर्वे (पॉयलट प्रोजेक्ट) में तहसील सारंगढ़ के समस्त पटवारियों द्वारा वर्ष 2024-25 खरीफ में सर्वेयरों के माध्यम से नियत समय में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया था जिसका समय से भुगतान नहीं किये जाने के कारण रबी में डिजिटल क्रॉप सर्वे हेतु सर्वेयरों द्वारा रूचि नहीं लिया गया, जिसके कारण कार्य में प्रगति न हो पाने को आधार मानकर राजस्व पटवारी संघ तहसील सारंगढ़ के तीन पटवारियों का निलंबन किया गया है एवं 9 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जो कि अनुचित है।र राजस्व पटवारी संघ के द्वारा बैठक लेकर निर्णय लिया गया है
जिसमें खरीफ डिजिटल क्रॉप सर्वे का समय पर सर्वेयरों को भुगतान न किये जाने के कारण रबी में कार्य करने हेतु सर्वेयरों द्वारा कार्य में रूचि नही लिया गया इसके लिए पटवारी कतई जिम्मेदार नहीं है। वही इस प्रकार किये गये अनुचित कार्यवाही को राजस्व पटवारी संघ कड़े शब्दों में निंदा करता है एवं उक्त अनुचित कार्यवाही को निरस्त किये जाने की मांग करता है। राजस्व पटवारी संघ तहसील सारंगढ़ द्वारा निर्णय लिया गया है कि जब तक संघ के पटवारी साथी रॉबिन्स भारद्वाज, ऋपि सिन्हा व विरेन्द्र राजपूत का निलंबन निरस्त नहीं किया जाता तब तक तहसील सारंगढ़ के समस्त पटवारी डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का बहिष्कार करेगे।