किसानों के जेब मे जायेंगे 50 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि…
छत्तीसगढ़ के किसानों का रुझान धान उत्पादन की ओर तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि हर साल धान बोनी का रकबा भी लगातार बढ़ रहा है. पिछली बार प्रदेश में जहां 38.19 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई की गई थी तो वही इस बार 39.26 लाख हेक्टेयर में बोया गया है पिछले साल की तुलना में लगभग एक लाख हेक्टेयर ज्यादा क्षेत्रफल में धान की बुवाई की गई है इस लिहाज से माना जा रहा है
आपके गाँव / शहर के व्हाट्सप ग्रूप मे भी सारंगढ़ टाइम्स की लगातार खबरों के लिए आपके ग्रूप मे 9303032400 को जोड़िये……..
कि इस खरीफ सीजन में प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ लगभग 180 लाख टन धान का उत्पादन होने का अनुमान है और इसके एवज में किसानों की जेब में लगभग 50000 करोड रुपए जाने वाले हैं यानी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को बुम करने में धान एक बार फिर बड़ा फैक्टर साबित होने वाला है दरअसल राज्य सरकार किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीद रही है इस तरह जो खेती कभी किसानों के लिए घाटे का सौदा हुआ करती थी
वह अब किसानों की आय का बड़ा माध्यम बनता जा रहा है इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह भी है कि किसानों का एक-एक दाना धान सरकार खरीद रही है क्योंकि विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश में प्रति एकड़ औसत उत्पादन 18 से 20 क्विंटल धान होता है कुछ विशेष एरिया में यह 21 से 22 क्विंटल तक भी होता है. किसानों को आने वाले समय मे बंफर लाभ होने वाला है.