जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

पुलिस भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं को एसडीओपी ने दिया मार्गदर्शन अति उत्साही नहीं बने फिजिकल से पहले हल्का-फुल्का वार्म- अप करें

पुलिस भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं को एसडीओपी ने दिया मार्गदर्शन अति उत्साही नहीं बने फिजिकल से पहले हल्का-फुल्का वार्म- अप करें

पुलिस भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं को एसडीओपी ने दिया मार्गदर्शन अति उत्साही नहीं बने फिजिकल से पहले हल्का-फुल्का वार्म- अप करें

बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ विकासखंड के नगर पंचायत पवनी में मिशन यूनिफार्म के तत्वाधान में पुलिस भर्ती का नि:शुल्क शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो युवक युवतियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलाईगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विजय ठाकुर और बिलाईगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद यादव उपस्थित हुए इन्होंने पुलिस भर्ती के बारे में युवाओं को मार्गदर्शन दिया और भर्ती के समय होने वाली छोटी-छोटी कठिनाइयों के बारे में जानकारियां दी । इस मिशन यूनिफॉर्म का संचालन नगर पंचायत पवनी के पूर्व सैनिक कमल साहू और आर्मी मैन सुनील साहू के द्वारा किया जा रहा है ।

एसडीओपी ने कहा – मुश्किल वक्त कमांडो सख्त

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को मार्गदर्शन देने की शुरुआत बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने बॉलीवुड के अभिनेता नाना पाटेकर के डायलॉग “मुश्किल वक्त, कमांडो सख्त” के साथ किया और युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि एक पद के लिए सैकड़ो लोग आवेदन डालते हैं लेकिन उसे पद का हकदार एक ही होता है जो तन मन और लगन से मेहनत करता है इसलिए उसे एक पद के लिए अनुशासन के साथ ही साथ मेहनत भी जरूरी है। एसडीओपी ने अपने समय में हुए कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि पहले इस प्रकार से युवाओं को प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा था हम सभी अपने-अपने स्तर पर प्रयास करते थे आप लोगों को यहां पर गाइडलाइन दिया जा रहा है आप लोग इस मौके का फायदा उठाइए और लगन और मेहनत से कामयाब होइए। वही अति उत्साही नहीं बने फिजिकल से पहले हल्का-फुल्का वार्म- अप करें। एसडीओपी विजय ठाकुर ने युवतियों का भी उत्साह बढ़ाया कहा “लड़की हूं लड़ सकती हूं” इस मंत्र के साथ आगे बढ़े और पुलिस भर्ती की अच्छी से तैयारी करें अपने आप को कमजोर ना समझे आप लड़कों से भी बेहतर हैं ।

असफलता से हार नहीं मानना है पुनः प्रयास करना है

बिलाईगढ़ एसडीओपी ने आगे युवाओं को कहा कि अगर आप लोग असफल भी हो जाते हैं तो हार नहीं मानना है आगे पुन: प्रयास करना है आपका भविष्य उज्जवल है इसके लिए एसडीओपी ने डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बारे में उदाहरण दिया और कहा कि ए.पी.जे अब्दुल कलाम फाइटर पायलट बनना चाह रहे थे इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया लेकिन एक अंक से पीछे हो गए और उन्होंने हार नहीं मानी इसके बाद दुनिया आज उसे मिसाइल मैन के नाम से जानती है इसके साथ ही हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ पद राष्ट्रपति पद का भी उन्हें दायित्व मिला अब्दुल कलाम जी अगर हार मान लेते तो उन्हें आगे सफलता नहीं मिलती इसीलिए आप लोग भी हार न माने ।

जितना दम छत्तीसगढ़ के बोरे- बांसी में है उतना किसी में नहीं :थाना प्रभारी

बिलाईगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने भी पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं को अपना मार्गदर्शन दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ के बोरे बांसी में जितना दम है उतना दम किसी में नहीं है आप दूसरे राज्य के हट्टे- कट्टे युवाओं को देखकर अपना कॉन्फिडेंस ना खोए, आप अपनी मेहनत पर विश्वास करें और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे यकीन मानिए आप निश्चित ही सफलता हासिल करेंगे । इस दौरान शरीर के फायदे के लिए चना का भीग कर खाएं इसके साथ ही साथ प्रोटीन युक्त भोजन करें जंक फूड का उपयोग न करें । थाना प्रभारी ने आगे कहा कि अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे पासिंग मार्क के बारे में ना सोचे कई युवा ऐसे सोचते हैं कि पासिंग मार्क लेंगे तो हम सफलता हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता इसीलिए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना जरूरी है ।

भर्ती में पैसा चलता है, घुस चलता है ऐसा ना सोचे

थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने आगे कहा कि पूरे देश में पारदर्शिता के साथ पुलिस की भर्ती हो रही है कभी ऐसा अपने मन में ख्याल ना लाए की भर्ती में पैसा चलता है या घुस चलता है ऐसा नहीं है आप अपना मेहनत और लगन से सफलता हासिल करेंगे आप सोच रहे हैं कि आप गरीब हैं इसलिए आपका चयन नहीं होगा ऐसा बिल्कुल नहीं है आप अपने ऊपर विश्वास रखें और फिजिकल के साथ-साथ लिखित परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें आपको सफलता निश्चित ही मिलेगी । जब भर्ती में आप लोग जाएं तब पानी बॉटल और खाने पीने के हल्का समान के साथ ORS पाउडर भी रख ले । इस कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक निशांत दुबे, आरक्षक राजू खूंटे, देवव्रत कहार, कुलदीप साहू, राजकुमार साहू, युवा पत्रकार करन साहू, टंकेश्वर साहू, दुष्यंत, लोकेश, भावेश साहू, रोशन दास पड़वार भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button