जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

13 करोड़ की लागत से बनने वाली चंद्रपुर-सरिया-कंचनपुर मार्ग का भूमिपूजन किया वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी नें,

13 करोड़ की लागत से बनने वाली चंद्रपुर-सरिया-कंचनपुर मार्ग का भूमिपूजन किया वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी नें,

13 करोड़ की लागत से बनने वाली चंद्रपुर-सरिया-कंचनपुर मार्ग का भूमिपूजन किया वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी नें,

बरमकेला-सरिया क्षेत्र में करोड़ो रूपये के सड़क निमार्ण का किया भूमिपूजन
जर्जर सड़क से मुक्ति दिलाने हो रही थी लंबे अरसे से मांग

सडक भूमिपूजन समारोह के मंच से कहा गया कि इस जर्जर सड़क के लिए भाजपाईयों ने 4 बार प्रदर्शन
किया था लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार और उनके दोनों विधायक रायगढ़ व सारंगढ़ ने एक न सुनीं।
प्रदर्शनकारियों को रोका गया। पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं मिला था। यहां तक कि कांग्रेस सरकार
को चेताने के लिए ओपी चौधरी ने घरघोडा से रायगढ़ तक पदयात्रा किया था।

साल्हेओना,
बहुप्रतिक्षित मांग चंद्रपुर – सरिया – कंचनपुर मुख्य मार्ग का जीणोद्धार हेतु सड़क निर्माण का भूमिपूजन गुरुवार दोपहर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधिवत समारोह में कटंगपाली चौक में किया। इस दौरान उन्होंने मंच के सामने पूजन कर गैती चलाकर भूमिपूजन की।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जैसे ही भाजपा सरकार बनी उसके बाद सडकों के निर्माण कराने की तैयारी की। बजट सत्र में स्वीकृति मिली तो लोकसभा चुनाव का आदर्श चुनाव आचार संहिता लग गया। 4 जून को आचार संहिता हटने के बाद बारिश के दिनों में सड़कों का कार्य नहीं होता। ऐसे में आज 10 किलोमीटर लंबी सड़क हेतु 1351.23 लाख रुपए की भूमिपूजन कर रहे है। ओपी चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता व समयावधि का ध्यान रखें। किसी को मंत्री के नाम पर कोई कमीशन नहीं देना है। हमारी सरकार केवल विकास की राजनीति करती हैं।इसके पहले वित्त मंत्री ने 31 सौ रुपए में धान खरीदी, महिलाओं को महतारी वंदन योजना और मोर आवास, मोर अधिकार के तहत राज्य में 9 लाख 32 हजार हितग्राहियों को प्रथम किस्त जारी करने की बात कही। भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम में जगन्नाथ पाणिग्राही ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में एसपी पुष्कर शर्मा, पीडब्ल्यूडी एसडीओ विग्नेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा, कटंगपाली सरपंच धनीराम सोनी, नौघटा सरपंच गजपति डनसेना, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

ग्रामीण सडको के लिए स्वीकृति की दी जानकारी वित्त मंत्री ने सरिया क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सडको की सूची मंगाकर मंच से बताया कि साल्हेओना धान मंडी से सब स्टेशन तक 1 किमी, मुख्य मार्ग से पंचधार 1 किमी, हनुमान मंदिर चौक से डीपापारा 1 किमी, सांकरा पहुंच मार्ग 1 किमी, बिलाईगढ स से छेवारीपाली 3 किमी, मोंहदी – सांकरा पहुंच मार्ग 3 किमी, बोकरामुडा से सुखापाली मार्ग 2 किमी और दुलमपुर से गोबरसिंहा 1.5 किमी हेतु 1625.15 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सीसी सड़क बनाने के निर्देश दिए। थोडे़ देर से पहुंचे मंत्री चौधरी इस भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया था लेकिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12.43 बजे पहुंचे थे। समारोह सभा को सम्बोधन के अंतिम क्षण के दौरान बिजली गुल हो गई।
ऐसे में उन्हें अपनी बातें रोककर अगले कार्यक्रम के लिए निकल पड़े। वही जनपद पंचायत बरमकेला के सीईओ प्रज्ञा यादव कार्यक्रम में अनुपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button