
खून से लतपथ मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी…
बलौदाबाजार. जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र के जुनवानी गांव के पास एक महिला की खून से लतपथ लाश मिली है. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही गिधपुरी थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारण और आरोपियों के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.