कुमार विश्वास जी का रायगढ़ की धरती में हार्दिक स्वागत – झसकेतन साहू
सारंगढ़
16 सितम्बर को कला की नगरी रायगढ़ में जाने माने कलाकार विश्वविख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास जी का शुभागमन हो रहा है। कुमार विश्वास जी का यह आगमन सांस्कृतिक नगरी रायगढ़ में चक्रधर समारोह के प्ररिप्रेक्ष्य में हो रहा है। प्रभु श्रीराम जी को लेकर उनके कार्यक्रमों में जिस प्रकार से आम लोगों का मधुर जुड़ाव बनता है एवं लोगों के मन जो अमिट छाप कुमार विश्वास जी छोड़ जाते हैं वह उनकी अतीव विशेषता है। विश्वास जी के विशेष शिष्य रहे और उनके सानिध्य में कार्य कर चुके बिलाईगढ़ क्षेत्र के युवा समाजसेवी व हस्ताक्षर झसकेतन साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उनका नंदन वंदन अभिनंदन ज्ञापित किया है। ऐसे श्रेष्ठ व्यक्तित्व के बावजूद बीते दिनों में विश्वास जी को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसपर झसकेतन साहू ने कहा कि कुमार विश्वास जी को जनता द्वारा मिल रहे अपार स्नेह के कारण उनसे क्रुद्ध ,असंतोषी व असामाजिक तत्वों के द्वारा ऐसे कुत्सित और घृणित प्रयास किये जा रहे हैं यह निंदनीय है। आज पूरा भारतवर्ष उनकी झलक पाने को बेताब रहता है। प्रभु श्री राम जी की सेवा में उनका समर्पण भाव देखकर भारत विरोधियों की मानसिक पीड़ा उभर आई है। वे इस तरह से अपने दुर्भावों का परिचय दे रहे हैं । जिनके जिह्वा में स्वयं प्रभु श्री राम जी रचे बचे हों उनके साथ अनहोनी होना दूर दूर तक असंभव है। कुमार विश्वास जी का रायगढ़ की पावन धरती में स्वागत नंदन और अभिनंदन है। झसकेतन साहू ने बताया कि कुमार जी के स्वागत में वे अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे।