जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरायपाली : 41 किलोग्राम गांजा के साथ 06 अंतर्राज्यीय तस्कर सिंघोडा पुलिस की गिरफ्त में

सरायपाली : 41 किलोग्राम गांजा के साथ 06 अंतर्राज्यीय तस्कर सिंघोडा पुलिस की गिरफ्त में

सरायपाली : 41 किलोग्राम गांजा के साथ 06 अंतर्राज्यीय तस्कर सिंघोडा पुलिस की
गिरफ्त में

आरोपीयो के कब्जे से कुल 41 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 6 लाख 15 हजार रूपये के साथ दो
लक्जरी वाहन कुल कीमती 18 लाख 71हजार जप्त।
एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम एवं थाना सिंघोड़ा की सयुक्त कार्यवाही।

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरायपाली,
अवैध नशीले पदार्थो की परिवहन एवं बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स एवं सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिस पर थाना सिंघोडा एवं एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16/01/2025 को मुखबिर सूचना पर एक सफेद कलर की आर्टिगा कार क्रमांक OD 02 CZ 8252 एवं एक गोल्डन सिल्वर कलर की टोयोटा क्रोल्ला कार क्रमांक MH 06 AB 3307 को एनएच 53 रोड अंतराज्यीय नाका ग्राम रेहटीखोल के पास रोका गया जो पुलिस टीम को देख कर वाहन को तेज गति से भगाने लगे जिसे पुलिस द्वारा दौडा कर पकडा गया तथा भागने का कारण पूछने पर वाहन मे गांजा होना बताए है वाहन की तलासी लने पर वाहन क्रमांक MH 06 AB 3307 की डिक्की मे 41 किग्रा कीमती 615000 रूपये गांजा बरामद हुआ है वाहन मे सवार व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम 01- हुसैन इकबाल शेख पिता इकबाल शेख उम्र 42 साल साकिन U235 न्यू अप्रोच रोड बिहाईण्ड तुलसीवाडी पोस्ट तारडेव थाना तारडेव मुम्बई महाराष्ट्र 02- शाहनवाज मोहम्मद उमर अंसारी पिता मोहम्मद उमर अंसारी उम्र 31 साल साकिन अंधेरी वर्सोवा लिंक रोड खुजाराली वशीला बिल्डिंग रूम नंबर 30 – H थाना डी.एन. नगर वर्सोवा मुम्बई महाराष्ट्र 03- अनवर मुन्ना खान पिता मुन्ना खान उम्र 54 साल साकिन तारडेव तुलसीवाडी झोपड पट्टी R- 150 न्यू अप्रोच रोड थाना ताडदेव मुम्बई महराष्ट्र 04- देवेन्द्र साहू पिता स्व. रामेश्वर साहू उम्र 40 साल साकिन कियाकटा वार्ड नंबर 12 थाना कियाकटा जिला अंगुल उडिसा 05- अंजन कुमार महंती पिता विनायक महंती उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 12 कियाकटा थाना कियाकटा जिला अंगुल ओडिशा 06- अताउल्ला खां पिता सनाउल्ला खां उम्र 42 साल साकिन वार्ड नंबर 11 सरकार नगर पुराना बाजार छड़क मोहल्ला थाना रोलर भद्रक जिला भद्रक ओडिशा का होना बताए है। आरोपियो का कृत्य धारा 20(ख) नार.एक्ट का पाये जाने पर अपराध धारा कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

जप्त संपत्ती

– 01,   41 पैकेट में कुल 41 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 615000
रूपये
– 02 घटना मे प्रयुक्त एक सफेद कलर की आर्टिगा कार क्रमांक OD 02 CZ 8252 कीमती 1000000
रूपये।

– 03 घटना मे प्रयुक्त एक गोल्डन सिल्वर कलर की टोयोटा क्रोल्ला कार क्रमांक MH 06 AB 3307
कीमती 200000 रूपये।
– 04 07 नग मोबाईल कीमती 56000 रूपये
– कुल जूमला कीमती 18 लाख 71 हजार रूपये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button