जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में रास गरबा की मची धूम, आज दुसरा दिन…. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक उत्तरी जांगड़े के हांथों हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ पहला दिन डीजे स्पेशल था तो आज रहेगा गरबा स्पेशल

सारंगढ़ में रास गरबा की मची धूम, आज दुसरा दिन.... रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक उत्तरी जांगड़े के हांथों हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ पहला दिन डीजे स्पेशल था तो आज रहेगा गरबा स्पेशल

सारंगढ़ में रास गरबा की मची धूम, आज दुसरा दिन…. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक उत्तरी जांगड़े के हांथों हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ पहला दिन डीजे स्पेशल था तो आज रहेगा गरबा स्पेशल

 

सारंगढ़.

सारंगढ़ में यूथ क्लब सारंगढ़ के द्वारा आयोजित चैरिटेबल डांडिया उत्सव की धूम मची हुई है. सारंगढ़ के होटल श्री ओम में चल रहे गरबा उत्सव को लेकर अंचलवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. गरबा का पहला दिन डीजे स्पेशल था ज्यादातर म्यूजिक बॉलीवुड से थे, जिसमे सारंगढ़ वासी थिरकने को मजबूर हो गए तो वही आज सारंगढ़ रास गरबा के दूसरे और अंतिम दिन में गरबा स्पेशल डे है ज्यादातर गाने गरबा विशेष रहेंगे, जिसमे सर्वाधिक भीड़ होने की संभावना है.

 

सांसद बृजमोहन अग्रवाल व विधायक उत्तरी जांगड़े समेत नामचित चेहरों ने कार्यक्रम में शिरकत किया

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रायपुर के सांसद और लगातार 8 बार के अपराजेय विधायक बृजमोहन अग्रवाल शिरकत किये तों वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ की स्थानीय लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, छाया विधायक शिवकुमारी चौहान सहित बहुत से नामचीन व लोकप्रिय हस्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा क्लब को कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें प्रेषित की. सांसद बृजमोहन अग्रवाल नें दुर्गा माता के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया तों वही स्थानीय लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने दुर्गा माता की पूजन आरती कर सारंगढ़ मे वर्ष के प्रथम रास गरबा संध्या का श्रीगणेश किया, इस दौरान विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष समेत छाया विधायक ने भी उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित किया.

एंकर पल्लवी और डीजे यम ने बाँधा समां

सारंगढ़ रास गरबा में रूप से छत्तीसगढ़ की मशहूर एंकर पल्ल्वी ने अपने दमदार एंकरिंग से गरबा प्रेमियों का मन मोह लिया तो वहीं छत्तीसगढ़ से बाहर भी अपने नाम का डंका बजवाने वाले डीजे यम पुरे कार्यक्रम के दौरान आकर्षण का केंन्द्र बने रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के फेमस यू ट्यूबर गोकुल सिदार की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया.

आज है गरबा स्पेशल डे, युवाओं में उत्साह चरम पर

क्लब के द्वारा आयोजित गरबा उत्सव में जहाँ पहला दिन डीजे स्पेशल था तो वहीं आज का दूसरा दिन गरबा स्पेशल डे है. आज के कार्यक्रम को लेकर अंचल वासियों में अलग ही उत्साह है और जिस प्रकार से पहले दिन में शानदार भीड़ हुई और सारंगढ़ के लोग जमकर थिरके उसको देखकर लगता है आज की भीड़ कल से दोगुनी होने की संभावना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button