पंचधार में अपेरा कार्यक्रम में फिर हुआ मारपीट : पुलिस की मौजूदगी में भी हिंसा?
अनुमति पर उठे सवाल? सरिया थाना में शिकायत पर अपराध दर्ज,
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत पंचधार में एक बार फिर अपेरा कार्यक्रम के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। यह कार्यक्रम विवादों के चलते कुछ सालो से बंद था। लेकिन इस साल इसे फिर से शुरू किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक युवक के चेहरे पर चाकू से हमला हुआ, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ साल पहले इसी गांव में अपेरा कार्यक्रम के दौरान मारपीट और हाथापाई की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद ग्रामीणों के कुछ समूहों ने इस वर्ष फिर से कार्यक्रम को शुरू करने की अनुमति प्राप्त की। यह अनुमति कैसे मिली? जब पहले से ही इस कार्यक्रम के इतिहास में हिंसक घटनाएं दर्ज थीं, यह एक बड़ा सवाल है?
ताजा घटना में कार्यक्रम के दौरान हाथापाई हुई और एक युवक के चेहरे पर चाकू से हमला किया गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरिया पुलिस इस घटना को देख रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। शाम को पिडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
पुलिस की भूमिका पर सवाल?
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि पुलिस की उपस्थिति में भी हिंसक घटना घटित हो गई। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब पुलिस कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थी, तो हाथापाई और चाकू से हमला कैसे हुआ? क्या पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सही तरीके से लागू नहीं कर पाई, या फिर इसमें कोई और चूक हुई? यह जांच का विषय है। अपेरा कार्यक्रम की अनुमति पर सवाल?
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस कार्यक्रम की अनुमति देना एक बड़ी चूक साबित हो रही है। पहले से विवादित कार्यक्रम को पुनः शुरू करने का निर्णय ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। थाना प्रभारी के द्वारा मामले पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के ऊपर कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
सरिया थाना में शिकायत पर अपराध दर्ज
साधु राम प्रधान उम्र 52 वर्ष ग्राम पंचधार में रहता है राज मिस्त्री का काम करता है उसने बताया कि जज्ञा सेनी अपेरा नाटक दिनांक 03/10/2024 से दिनांक 09/10/24 तक गांव में चल रहा है जिसका मुख्य द्वार में टिकट चेकिंग का काम कर रहा था दिनांक 05/10/24 को रात्रि 11:20 बजे मुख्य द्वार में टिकट चेक कर रहा था कि उसी समय गांव का सुबल प्रधान अपने बीवी बच्चो को लेकर अपेरा देखने आया था मुख्य द्वार में लोगो का भीड था जिसे सभी लोगो को लाईन में लगा रहा था कि सुबल प्रधान गांव के तेजराम से विवाद कर रहा था जिसे बीच बचाव किया तो तुम कौन होते हो कहकर गंदी-गंदी गाली दिया जिसे मना किया तो सुबल प्रधान ने साधुराम के बाल को पकड कर जान से मार दुंगा कहकर धमकी देते हुए अपने पास रखे किसी धारदार वस्तु से उसके माथा में नाक में मुंह के नीचे ठोडी में बाया छाती में मारा है जिससे खून निकला है। सरिया पुलिस ने सुबल प्रधान के खिलाफ बीएनएस 115(2), 118(2), 296 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।