जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में चौहान मोहल्ला में मकान मालकिन और उसके भतीजा ने मिलकर किया “महिला” की हत्या !

सारंगढ़ में चौहान मोहल्ला में मकान मालकिन और उसके भतीजा ने मिलकर किया “महिला” की हत्या !

सारंगढ़ में चौहान मोहल्ला में मकान मालकिन और उसके भतीजा ने मिलकर किया “महिला” की हत्या !

आरोपिया सरिता गोन्डे गिरफ्तार, भतीजा अमित कुर्रे फरार,
अंड़ोला सारंगढ़ की प्रमिला अजय को उतारा मौत के घाट,
सारंगढ़ में लगातार हो रहा है हत्या की घटना,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ के चौहानपारा में एक महिला की हत्या जैसे घटना को अंजाम दिया है । सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले में लगातार हत्या जैसी मामले सामने आ रहे है इस बार सारंगढ नगर के चौहान मोहल्ला से निकल कर सामने आई है । जहां एक महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी । मृतिका का नाम प्रर्मिला अजय पति कन्हैया अजय उम्र 31 वर्ष की है जो ग्राम अंडोला थाना कोसीर की निवासी हैं। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार हत्या की वजह क्या थी और कौन कौन आरोपी शामिल है इस घटना के बाद नगर में  दहशत का माहौल है? वही पुलिस के सूत्र बता रहे है कि आरोपियो मकान मालकिन सरिता गोन्ड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वही उसका भतीजा अमित कुर्रे फरार बताया जा रहा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार उनि जे०एस०ठाकुर ने बताया कि दिनांक 19.07.2025 को जरिये सूचना मिला कि मृतिका प्रमिला अजय पति कन्हैया अजय उम्र 31 वर्ष साकिन अन्डोला थाना कोसीर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ०ग० का शव चौहानपारा सारंगढ़ में सरिता गोन्डे पति सुरेश गोन्डे मकान में है। सूचना कि तस्दीक हेतु हमराह स्टॉप के रवाना होकर मौका स्थल चौहानपारा सारंगढ़ पहुँचा मौका स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगो से पुछताछ कर मृतिका के शव का निरीक्षण किया गया जो मृतिका का हत्या होना पाया गया है। पुछताछ के दौरान मकान मालिक सरिता गोन्डे ने अपने भतीजा अमित कुर्रे के साथ आर्टिका गाडी को मृतिका के द्वारा लेने की बात कहने पर अमित कुर्रे के साथ मिलकर मृतिका प्रमिला अजय पति कन्हैया अजय का हत्या करना स्वीकार किये। इस मामले में जसीम खान पिता उसमान खान ने बताया कि वह वार्ड क्र  15 सारंगढ़ थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ बिलाईगढ़ छ०ग० में रहता है तथा पेन्टर का कार्य करता हूँ।

दिनांक 19.07.2025 के करीब 08:30 बजे रात को काम करके वापस अपने घर आया तो उसकी पड़ोसी सरिता गोन्डे उसके घर पर मेरी पत्नि के साथ बैठी थी तभी मुझे सरिता गोन्डे बोली की मेरे घर में एक महिला है जिसकी नाम प्रमिला है उसे खाना खाने के लिए बुला लो तब मैं बोला कि महिला अकेली है मैं अकेला नहीं जांउगा तब सरिता गोन्डे बोली की मैं आपके साथ चलती हूँ। कुछ देर बाद हम दोनो सरिता गोन्डे के घर गये तो देखे की कमरा अंदर प्रमिला बिहोशी हालात में दिख रही थी तब मैं तत्काल घर से बाहर आया और मेरे द्वारा चिल्लाया गया तो मेरे मोहल्ले के लोग आये जिन्हें इस संबंध में बताया तब लोगों के साथ पुन: गया तो देखा की प्रमिला की आँख और मुंह खुला हुआ था सीर बेड पर ठिका हुआ था और पैर जमीन पर मुडा हुआ था सामाने सिलाई मशीन गिरा पडा हुआ था परन्तु उसकी शरीर हील नहीं रही थी उसकी मृत्यु हो गई है।

बहरहाल सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए पूरे मामले में सूक्षम तस्दीक कर रही है तथा महिला की हत्या के मामले में जल्द घटना का खुलासा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button