मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपी को कनकबीरा पुलिस ने चंद घंटे दबोचा
चौकी कनकबीरा के ग्रामीण क्षेत्रो में हो रहे सिंचाई हेतु लगे नालो की मोटर पंप की चोरी का मामला कनकबीरा चौकी पुलिस द्वारा आरोपी को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर की गयी त्वरित कार्यवाही
सारंगढ़,
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के आम जनता की समस्याओ को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्यवाही करने का दिशा निर्देश दिया गया है जिसके पालन में आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी सारंगढ श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी सारंगढ़ निरी. कामिल हक के कुशल नेतृत्व में सम्पत्ति संबंधी अपराध की रोकथाम हेतु चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा ग्राम हसौद के कृषक ललीत कुमार निषाद के मोटर पंप को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के रिपोर्ट पर धारा सदर के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था,
विवेचना के दौरान चंद घंटे में अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया गया, दौरान पतासाजी के संदेही अजय पटेल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो ग्राम हसौद के मण्डल आमाखार लात नाला के किनारे से दो नग मोटर पंप को चोरी कर लेकर ग्राम गोड़ा के नदी किनारे छिपा कर रखना बताने पर दो नग . 02 HP का मोटर पंम्प कुल जुमला किमत 10000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है l
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी कनकबीरा के प्रआर0 74, 31 आर0 159,172, 244 का विषेश योगदान रहा है। गिरफ़्तारी आरोपी : अजय पटेल पिता हेतराम पटेल उम्र 30 वर्ष साकिन हसौद चौकी कनकबीरा जिला सांरगढ बिलाईगढ छ०ग०