सात महीने पहले भी हुई थी राशन गबन की शिकायत
बासनपाली की पीडीएस दुकान में गड़बड़ी कई महीनों से चल रही है। पहले भी खाद्य विभाग ने जांच की थी जिसके बाद एसडीएम ने संचालक समूह को नोटिस भी दिया था। अब तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है। अब दोबारा उसी समूह की शिकायत हो गई। राशन दुकानों में चावल की हेराफेरी करने वालों ने पूरी व्यवस्था खराब कर दी है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने सवाले अतिरिक्त चावल का वितरण ही नहीं किया गया। जहां शिकायत आई वहां जांच हुई। बाकी जगह तो कोई देखने ही नहीं गया। गरीबों को दुकान से जो जवाब मिले वही सही मान लिया गया।
मंगलवार को बासनपाली के ग्रामीणों ने खाद्य विभाग में चावल नहीं मिलने की शिकायत की थी। इसका संचालन सरस्वती स्व सहायता समूह कर रही है जिसकी अध्यक्ष सोना यादव है। अब जानकारी मिली है कि इस दुकान में पहले भी गड़बड़ी की गई थी। उसी से जुड़ा मामला अब सामने आया है। फरवरी 2024 में जांच हुई तो पता चला कि दुकान संचालक सोना यादव ने ई-पॉस मशीन में एंट्री कर दी थी लेकिन खाद्यान्न वितरण नहीं किया था। दिसंबर 2023 का खाद्यान्न कोटवार को भेजे जाने की जानकारी मिली। इसके बाद जुलाई में जांच में पता चला कि मई 2024 तक खाद्यान्न नहीं दिया गया था।
मंगलवार को ग्रामीणों ने कहा कि सोना यादव ने अब तक उनको खाद्यान्न नहीं दिया है। दुकान का संचालन सरस्वती स्व सहायता समूह ही कर रही है। खाद्य विभाग की वेबसाइट में सेल्समैन के स्थान पर कृष्णा बानी का नाम अपडेट कर दिया गया है जबकि उसका इस घपले से कोई संबंध ही नहीं है। खाद्य विभाग की वेबसाइट में उसका नाम कैसे डाला गया, यह सवाल है।